- वकील ने हड़प ली थी रकम, मांगने पर दो महिलाओं से की हाथापाई

- महिलाओं ने कोतवाली में वकील के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

बरेली : कैंट के चनेहटी गांव निवासी दो महिलाओं से वकील ने कलेक्ट्रेट गेट पर मारपीट कर दी। मारपीट के बाद वकील फरार हो गया। महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

रुपए लेकर पैरवी न करने का आरोप

कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी गांव निवासी मीना अपनी धेवती सोनिया का अपनी ससुराल वालों से परिवारिक विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। मामले की पैरवी वकील तरुण कर रहा है, जिसका चैंबर कलेक्ट्रेट गेट के पास है। वेडनसडे को दोनों महिलाएं वकील तरुण के पास आई थीं। आरोप है कि दो माह पहले तरुण ने सोनिया से दस हजार रुपये बतौर फीस लिए थे। सोनिया का आरोप है कि रुपए लेने के बाद तरुण एक महीने तक उसे मामले का फैसला अपने पक्ष में कराने की झूठी लालसा देता रहा। जब उसने कोर्ट जाकर जानकारी ली तो पता चला कि कोर्ट में मामले की पैरवी में तरुण कोताही बरत रहा है। वेडनसडे को जब सोनिया अपनी नानी मीना देवी के साथ कचहरी स्थित चैंबर में पहुंची और रुपये वापस मांगते हुए केस किसी दूसरे वकील को देने की बात कही। इतना सुनते ही तरुण बिफर गया और पैसा न देने की बात कही। जब दोनों महिलाओं ने रकम वापस करने पर जोर दिया तो उन्हें चैंबर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो तरुण ने दोनों के साथ मारपीट की। महिलाओं के साथ मारपीट होती देख लोगों की भारी भीड़ कलेक्ट्रेट गेट पर इकट्ठा हो गई। लेकिन तरुण फरार हो गया। महिलाओं ने तरुण के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Posted By: Inextlive