न्यूयार्क में गे मैरिज बिल पास हो जाने के बाद सभी जगह गे राइट्स को लेकर बहस शुरू हो गई है. टोरंटो यूनिवर्सिटी ने इस बिल के ठीक पहले एक रिसर्च पब्लिश किया है जिसमें बताया गया है कि फीमेल्स में एक अनोखी क्षमता होती है कि वे मेल्स का चेहरा देखते पहचान सकती हैं कि वे गे हैं या स्ट्रेट.


बहुत लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि महिलाओं में ऐसी जन्मजात क्षमता होती है कि वे किसी पुरुष का चेहरा देखकर बता सकती हैं कि वह नार्मल है या होमोसेक्सुअल. डेली एक्सप्रेस में पब्लिश रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कारण महिलाओं की वह सदियों पुरानी पूर्वाभास क्षमता और जैविकीय जरूरत है. इसके तहत वे बच्चे पैदा करने के लिए अपने साथी का चुनाव करती हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard