पति को शराब पीने से मना करने पर हुए विवाद के बाद लगाई आग

बचाने पहुंचा उसका पति भी झुलसा, SRN में कराया गया भर्ती

ALLAHABAD: गंगापार इलाके के बेलीपुर में पति से हुए विवाद के बाद महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। जब तक उसे बचाने की कोशिशें होतीं वह दम तोड़ चुकी थी। उसे बचाने के प्रयास में पति भी झुलस गया। वैसे मायके वाले इसे दहेज हत्या का मामला बता रहे थे लेकिन उनकी ओर से देर रात तक कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई थी। पत्‍‌नी को बचाने में झुलसे पति को एसआरएन में भर्ती कराया गया है।

मऊआइमा क्षेत्र का है मामला

मऊआइमा थाना क्षेत्र के बेलीपुर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार मध्य प्रदेश में काम करता है। होली के चलते वह हाल ही में घर आया था। बताते हैं कि जितेन्द्र नशे का आदी है। अक्सर शराब के नशे में वह पत्‍‌नी मंजू से विवाद करता था। गुरुवार की देर रात पत्‍‌नी ने उसे शराब पीने से मना किया तो वह उससे झगड़ा व हाथापाई करने लगा। इसके बाद कमरे से महिला की चीखें और आग की लपटें दिखाई देने लगीं। ससुरालवालों का कहना था कि महिला ने खुद अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली है। पत्‍‌नी को बचाने के प्रयास में जितेन्द्र भी आग की चपेट में आ कर झुलस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की दो बेटियां हैं। थानाध्यक्ष मऊआइमा का कहना है कि पति-पत्‍‌नी के बीच हुए विवाद के बाद महिला ने आग लगा ली। किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

Posted By: Inextlive