Varanasi:इंटरनेशनल वीमेंस डे के अवसर पर शुक्रवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं की शक्ति का बखान किया गया. कहीं पर सेमिनार का आयोजन हुआ तो कहीं पर मार्च निकाला गया. महिलाओं ने कबड्डी खेल कर भी अपने दमखम का परिचय दिया.


महिलाओं ने खेली कबड्डी इंटरनेशनल वीमेंस डे के अवसर पर  सत्यज्ञान फाउंडेशन और वल्र्ड लिटरेसी ऑफ कनाडा के सहयोग से आयोजित छठवीं ग्रामीण महिला कबड्डी चैंपियनशिप में पूर्ति संस्थान ने अपनी काबिलियत सिद्ध की। काशी विद्यापीठ ग्राउंड पर हुए मुकाबले में शुक्रवार को पूर्ति संस्थान ने फाइनल में ग्रामीण विकास संस्थान को 20-10 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। वंदना को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर घोषित किया गया। इस अवसर पर वाराणसी की इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर रीता पटेल को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व डॉ। कुमुद रंजन और शशांक सिंह ने चैंपियनशिप के इनॉगरेशन की औपचारिकता निभायी। कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल काशी विद्यापीठ के वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने विनर टीम को पुरस्कार प्रदान किया। संचालन दिनेश मिश्रा, माहे रजा और मनीषा मिश्र ने किया। वल्र्ड लिट्रेसी ऑफ कनाडा के डायरेक्टर शीतांशु शर्मा ने गेस्ट्स का स्वागत किया। कहीं सेमिनार तो कहीं मार्च
नेशनल सर्विस स्कीम एनएसएस बीएचयू के वालेंटियर्स ने रविदास गेट पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गल्र्स के राइट्स को प्रोटेक्ट करने की आवाज उठाई। प्ले ने यह मैसेज दिया कि लड़की होने पर गम नहीं खुशी मनानी चाहिए। डीएवी पीजी कॉलेज में हुए सेमिनार में संयुक्त राष्ट्र सभा की ओर से जेंडर एजेंडा पर डिस्कस करते हुए वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। संचालन डॉ। सरिता रानी तथा थैैंक्स डॉ। संगीता जैन ने दिया। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की ओर से बीएचयू गेट से अस्सी मार्च तक मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में मैग्ससे विनर डॉ। संदीप पाण्डेय ने भी शिरकत की। मार्च का नेतृत्व कुसुम वर्मा ने किया। भारतेन्दु एकेडमी की ओर से कबीरचौरा हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कर सामाजिक दायित्व निभाया गया। इसी क्रम में जेसीआई काशी द गुलाल, पूर्वांचल विकास समिति, गायत्री परिवार ट्रस्ट, महिला कांगे्रस, जेसीआई काशी शिवा, तारक सेवा संस्थान की ओर से भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Posted By: Inextlive