विशाल भारद्वाज की नई फिल्म में दो हीरोइनें सान्या मल्होत्रा दंगल फेम और राधिका मदान टीवी एक्ट्रेस हैं और फिल्म का टाइटिल रखा गया है 'पटाखा'।

मुंबई (ब्यूरो)। 'पटाखा' शब्द का इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए हो, तो ठीक माना जाता है, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल किसी महिला के लिए करना सभ्य समाज में उचित नहीं माना जाता। विशाल भारद्वाज की नई फिल्म में दो हीरोइनें सान्या मल्होत्रा (दंगल फेम) और राधिका मदान (टीवी एक्ट्रेस) हैं और फिल्म का टाइटिल रखा गया है 'पटाखा'। 

शाहिद कपूर को बना चुके हैं 'कमीना' 


फिल्म तो अभी शुरू भी नहीं हुई है। अगर इस टाइटिल को महिलाओं के सम्मान के साथ जोड़कर कोई मामला अदालतों तक पहंुच जाए, तो यह भी हैरानी की बात नहीं होगी। फिल्म में कौन पटाखा होगा या कैसी आतिशबाजी होगी, यह तो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा, लेकिन यह याद दिलाना भी दिलचस्प होगा कि 'पटाखा' टाइटिल रखने वाले विशाल भारद्वाज इससे पहले शाहिद कपूर को 'कमीना' बना चुके हैं। 

'पटाखा' नहीं थी पहली पसंद


'पटाखा' टाइटिल विशाल की फिल्म की पहली पसंद नहीं थी। इससे पहले कोई इस फिल्म का टाइटिल 'चूडि़यां' बता रहा था, तो कोई कोई इसे 'छूरियां' कह रहा था। विशाल को भी लग रहा था कि यह टाइटल लोगों को कंफ्यूज कर रहा है। विशाल इससे पहले कंगना, सैफ और शाहिद को लेकर 'रंगून' भी बना चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी।

इरफान खान बीमार तो दीपिका पादुकोण की हालत खराब, आने वाली फिल्म का क्या होगा हाल

ओशो का किरदार निभाएंगे आमिर, शिष्या बनने के लिए आलिया—फातिमा में फंसा ये पेंच


Posted By: Kartikeya Tiwari