एक माह से लापता थी महिला रविवार को किया पुलिस ने हत्या का खुलासा।


dehradun@inext.co.inDEHRADUN : वैवाहिक रिश्तों में दरार की कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सहसपुर इलाके में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी का पत्थर से सिर कुचला और फिर नदी में डूबो कर उसे मार डाला। वारदात को एक माह पहले ही अंजाम दे दिया गया था, जिसका खुलासा रविवार को हुआ। पुलिस ने महिला का शव भी बरामद कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया। एक माह पहले से लापता थी25 दिसंबर को जयंती प्रसाद नौटियाल ग्राम जगड गांव, उत्तरकाशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पुत्री मीना देवी (38 ) एक माह से लापता है। मीना का विवाह वर्ष 2001 में


मधुसूदन जगूड़ी निवासी ग्राम जोगत, जिला उत्तरकाशी से हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। वर्ष 2010 तक दोनों साथ रहे, लेकिन एक दिन अचानक मधुसूदन गांव से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि वह सहसपुर के फतेहपुर गांव में रह रहा है। अक्टूबर 2018 में उन्होंने मीना और उसके बच्चों को मधुसूदन के पास भेजा। बीते एक माह से मीना से संपर्क न होने पर उन्होंने मधुसूदन से पूछा तो उसने कहा कि मीना 22 नवंबर को घर से उत्तरकाशी जाना बताकर निकली थी।

सख्ती बरती तो सब कुछ उगल दिया मधुसूदन नेपूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मधुसूदन से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। पुलिस ने उसकी फोन कॉल्स का रिकार्ड भी खंगाला, इसके बाद मधुसूदन ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पहली पत्नी मीना को मार डाला था। पति की निशानदेही पर जुटाए सबूतमधुसूदन की निशानदेही पर पुलिस ने आसन नदी के किनारे से खून से सना पत्थर व मीना के कान का कुंडल और चप्पल बरामद की। मीना के शव की तलाश की गई तो पता चला कि 25 नवंबर को एक महिला का शव विकासनगर क्षेत्र में आसन नदी से बरामद किया गया था। अज्ञात महिला के शव का फोटो मिलान किया गया तो वह मीना का ही निकला।22 नवंबर को की थी हत्या

मधुसूदन ने बताया कि 22 नवंबर की शाम सात बजे वह मीना को घुमाने के बहाने आसन पुल के पास ले गया और उसके सिर पर भारी पत्थर से वार कर दिया। मीना के बेहोश हो जाने पर उसने उसे आसन नदी में लगभग 15 मिनट तक डुबा कर रखा। मीना के मर जाने की पुष्टि हो जाने पर उसने उसका शव बहा दिया। घर आकर उसने सबको बताया कि वह उत्तरकाशी वापस चली गई है। पति ने कर ली थी दूसरी शादीमीना की तलाश के लिए सहसपुर थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच में पता चला कि मीना और उसके पति मधुसूदन के बीच अक्सर विवाद होता था। पत्नी से छुटकारा पाने के लिए वर्ष 2011 में वह उत्तरकाशी से दून आ गया और ड्राइविंग का काम करने लगा। दिसंबर 2011 में उसने एक महिला से दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी के साथ वह ग्राम फतेहपुर धर्मावाला में किराए पर रह रहा था। दोनों पति-पत्नी सेलाकुई में फैक्ट्री में काम करने लगे। इस बीच अक्टूबर में मीना भी वहां आ गई तो मधुसूदन ने उसे भी किराए पर अलग कमरा दिला दिया।मीना को रास्ते से हटाना थापुलिस के अनुसार मधुसूदन ने पूछताछ में बताया कि वह मीना से तंग आ गया था। उसने बताया कि मीना मानसिक रूप से बीमार थी। आरोप लगाया कि कई बार उसने चाय में मूत्र मिलाकर उसे पिलाया। मीना की इन्हीं हरकतों के कारण वह पहले छोड़कर भागा था।

एटीएस के निशाने पर सुहैल की पत्नी, होगी पूछताछ

Posted By: Mukul Kumar