- जीएम ने दीघा रेल व सड़क निर्माण का लिया जाएजा

- रेलवे की जमीन पर हुए इंक्रोचमेंट को हटाने की बात कही

PATNA : ईसीआर के जीएम मधुरेश कुमार ने शनिवार को दीघा में रेल व रोड पुल का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने कहा कि कहा कि मार्च ख्0क्भ् से पहले पुल बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने ब्रिज के दक्षिणी एप्रोच रोड पर पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर बन रहे रेल व रोड पुल के कंस्ट्रक्शन वर्क को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन पर किए गए इंक्रोचमेंट को जल्द ही हटाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पटना व सारण के डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से संबंध स्थपित किया है। वहीं सुपर स्ट्रक्चर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्डर इरेक्शन, डेक कास्टिंग व ट्रैक लिंकिंग जैसे कामों में तेजी लाने को कहा। क्ख्फ् मीटर के पुल के दोनों छोर में ख्8 स्पैल व फ्म् पायों का काम पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ रेलवे के सभी ऑफिसर्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive