आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम करने का प्रयास, पुलिस ने खदेडे़

टूंडला: बुधवार दोपहर फैक्ट्री में चिनाई का काम कर रहे राज मिस्त्री की लकड़ी की पाढ़ से गिरकर मौत हो गई। नाराज मिस्त्री के साथियों ने जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। अनहोनी की आशंका के चलते आला अधिकारियों ने मौके पर पीएसी के साथ ही सर्किल के सभी थानों का फोर्स भेज दिया। तब जाकर मामला शांत हो सका।

मामला थाना क्षेत्र के गांव राजा का ताल स्थित पूजा ग्लास फैक्ट्री का है। थाना क्षेत्र के गांव लालबेग अकबरपुर निवासी मुकेश चंद्र (45) पुत्र छोटेलाल बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे फैक्ट्री में काम कर रहे थे। तभी अचानक पाढ़ टूट गई और वह नीचे आ गिरे। साथी उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथी शव को लेकर फैक्ट्री पहुंचे और वहां रख कर हंगामा करने लगे। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए, जिससे फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी होते ही सर्किल टूंडला का फोर्स और सिटी सर्किल के कोतवाली उत्तर और दक्षिण प्रभारी फोर्स के साथ पहुंच गए। मुआवजे की मांग को लेकर घटना से नाराज साथियों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने बल पूर्वक नाकाम कर दिया। देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौता वार्ता चलती रही। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूले रहे। सीओ केहर सिंह राना का कहना है कि अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही पीडि़त का मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी

Posted By: Inextlive