मेरठ: यूरोलॉजिकल एसोसिएशन और आनंद अस्पताल के संयुक्त प्रयास से रविवार को सजीव शल्य क्रिया वर्कशाप संचालित की गई। 14 ऑपरेशनों को सीधा प्रसारण किया गया। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रसारित कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ। केके गुप्ता और यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रोफेसर उत्तम मेटे ने किया। नई दिल्ली से आए यूरोसर्जन डॉ। अनिल वाष्र्णेय ने एक मरीज में 137 ग्राम के गदूद का लेजर से ऑपरेशन किया। नई दिल्ली के डॉ। अंशुमान अग्रवाल, पुणे के डॉ। केतन वर्तक, नई दिल्ली के डॉ। अनिल गोयल एवं आगरा के डॉ। एमएस अग्रवाल द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से शल्य चिकित्सा की। दूसरे सत्र में लखनऊ के डॉ। अनीश श्रीवास्तव और आगरा के डॉ। एमएस अग्रवाल ने गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन किया। तीसरे सत्र में डॉ। हरवंश सिंह और डॉ। अनंत कुमार ने सूक्ष्म दूरबीन से लेजर का प्रयोग कर ऑपरेशन का सीधा प्रसारण किया। चौथे सत्र में नई दिल्ली के डॉ। अंसारी ने एक बच्चे की इंजेक्शन रिफलेक्स द्वारा ऑपरेशन किया। बच्चों को पेशाब गूदे में जाने की बीमारी थी। वर्कशाप में मेरठ के तीन सौ से ज्यादा यूरोसर्जनों ने भाग लिया। डॉ। अनिल एलेंस, डॉ। सुभाष यादव, डॉ। शालिन शर्मा, डॉ। सुधीर राठी, डॉ। राहुल गोयल, डॉ। अभिषेक जैन समेत कई अन्य शामिल रहे।

Posted By: Inextlive