रूद्गद्गह्मह्वह्ल : इस्माईल नेशनल महिला कॉलेज में 24 से 30 मार्च तक सात दिवसीय मनोवैज्ञानिक समस्याएं निदान और प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को प्राणिक हीलिंग पर मुख्य अतिथि वक्ता डॉ। ऊषा जायसवाल ने प्राणिक हीलिंग प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। दूसरे चरण में डॉ। चंद्र शेखर ने भी मनुष्य की चिकित्सा में प्राणिक हीलिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ। नीलिमा गुप्ता और डॉ। अनुराधा कोतनाला रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ। आशा भटनागर ने किया। इस अवसर पर वंदना शर्मा, शगुफ्ता, तनु, नीलू, मोनिका, मिस्बाह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive