Jamshedpur: इंडियन सिनेमा के 100 साल पूरे होने के मौके पर सेंटर फॉर एक्सलेंस द्वारा सेल्यूलाइड चैप्टर की हेल्प से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑर्गनाइज किया जा रहा है. 14 और 15 दिसंबर को होने वाले इस प्रोग्राम की थीम है ‘इंडियन सिनेमा यस्टरडे-टूडे एंड टूमॉरो’ रखी गयी है.

Students के लिए film making पर होगा workshop
फिल्म फेस्टिवल का इनॉगरेशन 14 दिसंबर को टाटा ऑडिटोरियम में किया जाएगा। मौके पर जेएनयू की प्रोफेसर (सिनेमा स्टडीज एंड डीन) डॉ ईरा भाष्कर द्वारा सिनेमा के हर पहलू पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी प्रेजेंट रहेंगे। नेक्स्ट डे यानी 15 दिसंबर को स्टूडेंट्स को फिल्म मेकिंग की जानकारी देने के लिए एक वर्कशॉप भी ऑर्गनाइज किया जाएगा, जिसका आयोजन कोलकाता के टेक 5 कम्यूनिकेशन की ओर से किया जाएगा। 15 दिसंबर की इवनिंग में इंडियन सिनेमा के सौ साल कम्पलीट होने पर एक पैनल डिस्कशन भी ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसमें फेमस डायरेक्टर इम्तियाज अली के अलावा विक्रमादित्य मोटवानी, अशोक विश्वनाथन व थियेटर पर्सनैलिटी एलिक पद्मसी प्रेजेंट रहेंगे। इस दौरान टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन) सुनील भाष्करन भी प्रेजेंट रहेंगे।

होगी 40 films की screening
जमशेदपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्रीज व मेन स्ट्रीम की फिल्मों की भी स्क्रिनिंग की जाएगी। इन फिल्म्स का प्रदर्शन सेंटर फॉर एक्सलेंस व एसएनटीआई ऑडिटोरियम में 16 से 24 दिसंबर तक होगा। इस दौरान 40 फिल्में दिखायी जाएंगी, जिनमें से 15 इंडियन फिल्में होंगी। फिल्म फेस्टिवल के दौरान गिरीश कसरावली, हिमांशु खाटुआ व लीना सहित अन्य प्रेजेंट होंगे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

 

Posted By: Inextlive