PATNA : लोक कलाकारों को एक मंच देने के मकसद से पांच दिनों का वर्कशॉप की शुरुआत भारतीय नृत्य कला मंदिर में की गई। चीफ गेस्ट और आर्ट कल्चर एंड डिपार्टमेंट के सेकेट्री चंचल कुमार ने कहा कि ऐसे मंच से कला से जुड़े नए-पुराने फोक आर्टिस्टों के बीच आदान-प्रदान मजबूत होगा। मंच पर नेशनल अवार्ड विनर गोदावरी दत्ता ने कहा कि यह गर्व का दिन है जब मिथिला, मंजूषा, टिकुली कला, सिक्कीकला, टेराकोटा, पेपरमेशी एवं भोजपुरी के नेशनल और स्टेट अवार्डी एक साथ मौजूद हैं। इसमें बिहार के क्00 फोक आर्टिस्ट पार्टिसिपेट कर रहें है।

Posted By: Inextlive