अपने इंडिया में तो कहीं घूमने निकले आम लोगों को भी शानदार सुविधाओं की जगह परेशानी से भरी टूर सर्विस ही मिलती है लेकिन इस देश में तो इंसान ही नहीं बल्‍िक कुत्‍तों को सैर कराने के लिए शानदार लग्‍जरी टूरिस्‍ट बस सर्विस चलती है। जिसमें शहर के कुत्‍ते आराम से खाते पीते शहर घूमने का मजा लेते हैं। ये नजारा देखकर आप ही नहीं पूरी दुनिया के लोग अचरज में हैं।

 


लंदन शहर में चलने वाली इस डबल फ्लोर बस में कुत्ते आराम से सीटों पर बैठकर शहर के बेहतरीन नजारों को देखते हैं। बस के भीतर डॉग ऑनर्स के लिए हर वक्त एक लाइव कमेंटरी सुनाई देती रहती है। इसमें लंदन शहर की डॉग्स से जुड़ी तमाम हिस्टोरिकल बातें बताई जाती हैं।


इसके अलावा इस बस में डॉग फ्रेंडली रेस्टोरेंट और 'बार' के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है। अपने बस के सफर के दौरान ये पैसेंजर्स इन रेस्टोरेंट्स में जाकर खुद को भी चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सिक्के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु, ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें


K9 नाम की यह बस अपने एक सफर में करीब दो घंटे लेती है। दिन में 3 बार चलने वाली इस डॉग बस सर्विस को फिलहाल कुछ दिनों के लिए ट्राएल पर शुरु किया गया। जिसे बाद में परमानेंट और पेड किया जा सकता है। इस वीडियो में देखें कि इस बस में डॉग्स कैसे करते हैं मस्ती।


यह भी देखें- साइकिल चलाती कितनी सुपर कूल लगती हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस!

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra