-व‌र्ल्ड बैंक की टीम ने मुख्यसचिव के साथ की समीक्षा बैठक

PATNA: ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए व‌र्ल्ड बैंक ने बिहार सरकार को मदद करने की पेशकश की है। मंगलवार को मुख्यसचिव दीपक कुमार ने व‌र्ल्ड बैंक की टीम के साथ बिहार में चल रही नमामि गंगे योजना के साथ ही सीवरेज नेटवर्क और पेय जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के बाद मुख्यसचिव दीपक कुमार ने बताया कि व‌र्ल्ड बैंक की टीम के साथ बिहार में चल रही कई योजनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के तहत चल रही ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना की टीम ने सराहना की और इस काम में और तेजी लाने के सुझाव दिए हैं। उन्होंने बताया कि व‌र्ल्ड बैंक से आए अधिकारियों का मत है कि स्वच्छता के क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रमों में और अधिक जन भागीदारी बढ़ाई जाए। इसी क्रम में टीम सदस्यों ने कहा कि यदि सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सरकार कोई नीति निर्धारित करती है तो व‌र्ल्ड बैंक राज्य सरकार की आर्थिक मदद करेगी। मुख्यसचिव ने बताया कि व‌र्ल्ड बैंक की टीम को आश्वस्त किया गया है कि गांवों में ठोस कचरा प्रबंधन पर राज्य सरकार शीघ्र ही नीति बना सूचित करेगी।

देखी प्रगति रिपोर्ट

ज्ञात हो कि व‌र्ल्ड बैंक के सहयोग से प्रदेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं। पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को सीवरेज नेटवर्क, करमलीचक और बेउर में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी। साथ ही अन्य आवश्यक बातों पर विस्तार से चर्चा हुई।

Posted By: Inextlive