आज यानी कि 14 जून को दुनियाभर में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जा रहा है। आइये जानते हैं कि किसी के जीवन को बचाने के लिए कौन अपना खून दे सकता है?


कानपुर। हर वर्ष की तरह की इस साल भी आज यानी कि 14 जून को दुनिया भर में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जा रहा है। इस दिन को ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और भौतिकीविद कार्ल लेण्डस्टाइनर की याद में मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने ही ब्लड ग्रुप का वर्गीकरण किया था। इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं कि किसी के जीवन को बचाने के लिए कौन अपना खून दान कर सकता है?ये होना चाहिए वजन
खून दान कोई भी कर सकता है लेकिन उसकी उम्र 18 से 65 के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कुछ देशों में 16-17 साल के बच्चों को भी खून दान करने की अनुमति है, बशर्ते कि वे पूरी तरह स्वस्थ और सभी शारीरिक मानदंडों को पूरा करते हों। इसके अलावा कुछ देशों में, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी डॉक्टर की सलाह के बाद खून दान करने की इजाजत दी जाती है। कुछ देश तो 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को खून डोनेट करने अनुमति ही नहीं देते हैं। इसके बाद खून देने वाले व्यक्ति या महिला का वजन कम से कम 50 किलोग्राम होनी चाहिए। कुछ देशों में तो 45 किलोग्राम के व्यक्ति को भी खून करने की अनुमति है लेकिन वह सिर्फ अपना 350 एमएल खून ही दान कर सकता है। कामयाबी! दूर-दराज इलाके से ब्लड सैंपल लेकर उड़ा ड्रोन, पहुंचाया अस्पतालटैटू बनवाने के छह महीने बाद दान कर सकते हैं खूनखून दान करते समय किसी भी महिला या व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। अगर किसी को सर्दी, फ्लू, गले में खराश, सर्दी-खराश, पेट में दर्द या कोई अन्य संक्रमण है तो वह दान नहीं कर सकता है। यदि किसी ने अपने शरीर पर हाल ही में एक टैटू बनवाई है, तो वह अगले छह महीने तक खून दान नहीं कर सकता है। इसके बाद यदि कोई दांत की छोटी समस्या को लेकर डेंटिस्ट से मिला है तो उसे अगले 24 घंटे तक खून दान नहीं करना चाहिए और कोई बड़ी समस्या के चलते डेंटिस्ट से मिला है तो उसे खून देने के लिए कम से कम एक महीना इंतजार करना होगा। इसके अलावा उस व्यक्ति को भी रक्त दान नहीं चाहिए, जिसका हीमोग्लोबिन सामान्य स्तर से भी कम है। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं भी रक्त दान नहीं कर सकती हैं।

Posted By: Mukul Kumar