रोबोटिक्‍स विज्ञान में दिनों-दिन तरक्‍की होती जा रही है। वैज्ञानिक रोजाना नए-नए रोबोट तैयार कर रहे हैं। ऐसा ही एक रोबोट चिकित्‍सा क्षेत्र से जुड़ा है। जिसका आकार इंसान के बाल से 50 गुना छोटा है।


ट्यूमर का इलाज होगा आसानहांगकांग यूनिवर्सिटी के डॉ. जिनयाओ तांग और उनके कई सहयोगियों द्वारा मिलकर एक अनोखा रोबोट तैयार किया गया है। यह दुनिया का पहला प्रकाश संचालित सिंथेटिक नैनो रोबोट है। इस रोबोट का आकार इंसान के बाल से भी 50 गुना छोटा है। वैज्ञानिक बताते हैं कि यह रोबोट खून की कोशिका के बराबर है। महज कुछ माइक्रोमीटर की लंबाई वाला यह रोबोट खास तौर पर ट्यूमर के आपरेशन के लिए बनाया गया है। इसे रोगी के शरीर में पहुंचा कर ट्यूमर को खत्म किया जा सकता है। इससे चिकित्सा विज्ञान में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है साथ ही इससे उपचार करना आसान हो जाएगा।यह भी पढ़ें : इस मछली की उल्टी से 3 लोग बन गए करोड़पति...तीन साल की मेहनत रंग लाई
रिपोर्ट के मुताबिक यह नैनो रोबोट सेमीकंडक्टर सिलिकॉन और टाइटेनियम ऑक्साइड से मिलाकर बनाया गया है। इसे संचालित करने के लिए प्रकाश का इस्तेमाल किया जाता है। और तो और प्रकाश की उपस्थिति में यह रोबोट डांस भी करने लगता है। वैज्ञानिक बताते हैं कि यह रोबोट प्रकाश शैवालों के प्रकाश संश्लेषण के सिद्धांत पर आधारित है। जिस तरह शैवाल प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को अंजाम देने के लिए प्रकाश की तरफ बढ़ने लगते हैं उसी तरह कि ये रोबोट प्रकाश को देखने में सक्षम में हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ते हैं। तांग और उनकी टीम ने करीब तीन साल तक गहन शोध के बाद इस रोबोट को बनाने में सफलता प्राप्त की है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari