अभी तक तो आपने सिर्फ LCD LED और Smart टीवी ही देखें हैं लेकिन अब जो टेलीविजन बाजार में आने वाला है। उसे देखकर सबके होश उड़ जाएंगे। दुनिया के पहले इस वॉलपेपर टीवी को आप अपने ड्राइंग रूम की दीवार पर चिपका कर घर को होम थियेटर नहीं बल्‍िक सिनेमाहॉल में बदल सकते हैं। इस टीवी के फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान।


मैग्नेट से चिपकता है दीवार पर

टीवी को मेज पर रखने या दीवार पर लटकाने का काम अब होगा पुराने जमाने की बात। सबसे पतला ये वॉलपेपर टीवी मैग्नेट यानि चुंबक की मदद से दीवार पर चिपकाया जा सकता है। यानि कि दीवार पर चिपक कर ये टीवी अपने नाम को सार्थक करेगा। मैग्नेट फिटिंग के साथ इस टीवी की मोटाई करीब 4 मिलीमीटर होगी।


लेटेस्ट OS और मोस्ट ब्राइट डिस्पले

यह स्मार्ट वॉलपेपर टीवी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम webOS 3.5 पर बेस्ड है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन नॉर्मल एलईडी टीवी से 25 परसेंट ज्यादा ब्राइटनेस और कंट्रास्ट वाला शानदार डिस्प्ले आपको दिखाएगा। LG ने वर्ल्ड के पहले इस हाईटेक टीवी का मार्केट प्राइस फिलहाल रिवील नहीं किया है, लेकिन जल्दी ही वॉलपेपर टीवी बाजार में आ जाएगा। इस अनोखे टीवी से करीब से देखने के लिए ऊपर लगी इमेज पर क्िलक करें।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra