यह सुनकर आप जितना चौक रहे हैं लोग तो इसे देखकर बिल्कुल ही अचंभे से भर जाते हैं। डेनमार्क की राजाधानी कोपनहेगन के नॉर्धवन हॉर्बर के एक छोर पर लगी एक विशालकाय कोल क्रेन को बदलकर एक लग्जरी अपार्टमेंट में बदल दिया गया है। यह खूबसूरत क्रेन अपार्टमेंट ऐसी सुविधाएं से लैस है जिसे देख कर हर किसी का मन इसी क्रेन में रहने को करता है।

कोपनहेगन के एक समुद्री किनारे यानि हार्बर नॉर्धवन पर 1 सालों पुरानी क्रेन लगी हुई है। एक आम कोयला क्रेन की तरह इसने भी सालों तक पानी के जहाजों में कोयला और तमाम सामान ढोया है, लेकिन बाद में इसे एक लग्जरी अपार्टमेंट में बदल दिया गया। जमीन से काफी ऊँचाई पर समुद्री लहरों के ऊपर बने इस क्रेन लग्जरी अपार्टमेंट को देखकर हर कोई यहीं बसने की सोचता है।

 

इस विशालकाय क्रेन को लग्जरी अपार्टमेंट में बदलने वाले आर्किटेक्ट मैड्स मोलर बताते हैं कि इतनी ऊंचाई पर क्रेन के बीच में इस अपार्टमेंट को बनाने के लिए काफी मेहनत की गई है। हवा में लटके इस अपार्टमेंट में लिविंग रूम, डाइनिंग के अलावा एक वर्किंग ऑफिस और मीटिंग हॉल भी मौजूद है।


मिलिट्री ने अपने लिए किए थे ये 9 शानदार अविष्कार, अब हम-आप इनके बिना रह नहीं सकते

इस खूबसूरत और अनोखे क्रेन अपार्टमेंट का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है, बस इसके लिए उसे रेंट चुकाना होता है। स्क्रीन अपार्टमेंट में रहने के लिए जो भी व्यक्ति रेंट देता है उसे नजदीकी एयरपोर्ट से एक कार रिसीव कर के यहां लाती है। जहां उसे शानदार ब्रेकफास्ट मिलता है इसके बाद वो यहां के ऑफिस, लिविंग रूम और स्पा का यूज़ कर सकता है।

 

इस अनोखे लग्जरी अपार्टमेंट में रुकने और काम करने का अपना ही मजा है।बहुत सारे लोग जब अपने रुटीन कामकाज से ऊब जाते हैं। तो स्क्रीन अपार्टमेंट में ठहरने और काम करने के लिए चले आते हैं। Source

महिला ने जीती 50 अरब की लॉटरी, छोड़ी नौकरी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra