-जनसंख्या पखवाड़े का हुआ शुभारंभ, 11 से 24 जुलाई तक लोगों को करेंगे जागरूक

-सीएमओ ने कहा, परिवार नियोजन की उपलब्ध हैं सुविधाएं

बरेली : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 24 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या पखवाड़े का थर्सडे को शुभारंभ हुआ। पखवाड़ा मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के निर्देश पर हुआ। इस मौके पर सुबह 9 बजे एक रैली निकाली गई। जिसका इनॉग्रेशन परिवार कल्याण नोडल अधिकारी डॉ। साधना अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया।

स्लोगन के साथ निकाली रैली

जनसंख्या पखवाड़ा रैली जिला महिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर पटेल चौक से होती हुई निकली और जिला महिला चिकित्सालय केंद्र पर समाप्त हुई। रैली में शहरी आशा, एएनएम, पर्यवेक्षक, ट्रेनीज स्टाफ नसरें सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने प्रतिभाग किया गया। रैली में विभिन्न प्रकार के स्लोगन युक्त तख्तियां लेकर शहरी आशाएं एवं अन्य कर्मी रैली की शोभा बढ़ा रहे थे, जैसे जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाओ, भारत को खुशहाल बनाओ, जनसंख्या पर रोक लगाओ विकास की आधार बढ़ाओ।

विधायक ने किया इनॉग्रेशन

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नया नारा थीम जारी की गई है। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण गर्भनिरोधक सामग्रियों के प्रदर्शन एवं निशुल्क वितरण के लिए प्रदर्शनी का जिला महिला चिकित्सालय केंद्र पर आयोजन भी किया गया। जिसका उद्घाटन शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने फीता काटकर इनॉग्रेशन किया।

सुविधाएं लेना आवश्यक

सीएमओ डॉ। विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि जितने परिवार नियोजन की सुविधाएं उपलब्ध है। उन्हें लेना आवश्यक है। लक्ष्य दंपतियों को चिह्नित करके कार्ययोजना बनाकर 15 दिनों में वह सेवाएं उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अशोक, नोडल अधिकारी डॉ। साधना अग्रवाल, अधीक्षक डॉ। यशवंत सिंह, सिप्सा परियोजना प्रबंधक शाहिद हुसैन। यूपीटीएसयू से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अरुण कुमार पांडे भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive