दुनियाभर में टीबी के निराकरण के लिए एक विशेष खानपान को जरूरी माना जाता है. वहीं कुछ वैज्ञानिकों ने टीवी के इलाज में मददगार विटामिनों के बारे में बताया है. आइए वर्ल्‍ड टीबी डे के मौके पर जानें कैसे होगा टीबी से बचाव.


विटामिन डी से होगा टीबी से बचावयूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में क्वीन मेरी कॉलेज के रिसर्चर्स ने खोज निकाला है कि विटामिन डी टीबी की रोकथाम में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. रिसर्च कहती है कि एंटिबायोटिक इलाज की जगह अगर टीबी के मरीजों को विटामिन डी की खुराक दी जाए तो उनकी सेहत सुधरने की गुंजाइश अधिक होती है. विटामिन डी की अधिक खुराक लंग्स को नुकसान पहुंचाए बिना टीबी के इंफेक्शन को बढ़ाने वाली एक्टिविटी को खत्म कर देती है. टीबी के साथ-साथ विटामिन डी खाने से मरीजों को निमोनिया से भी बचने का मौका मिलता है. विटामिन 'सी' दूर करेगी लाइलाज टीबी    
लाईलाज टीबी के संबंध में कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि विटामिन सी से उस स्तर की टीबी का भी इलाज किया जा सकता है जिसमें कई प्रसिद्ध दवाएं काम नहीं करती हैं. वहीं येशिवा युनिवर्सिटी के अमरीकी रिसर्चर्स कहते हैं 'मल्टीड्रग रेजिस्टेंट टीबी' का यह संक्रमण दिन पर दिन लाइलाज होता जाता है.' दरअसल 'मल्टीड्रग रेजिस्टेंट' इस बीमारी वह स्टेज होती है जब शुरुआती इलाज में काम आने वाली दवाएं बेकार हो जाती हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra