आज यानी कि 21 नवंबर को दुनियाभर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको दुनिया की पांच सबसे महंगी टीवी दिखाएंगे।

कानपुर। आज यानी कि 21 नवंबर को दुनियाभर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यूएन ने 1996 में 21 नवम्बर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप घोषित किया था। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने 1996 में 21 और 22 नवम्बर को विश्व के पहले टेलीविजन फोरम का आयोजन किया था। इस दिन दुनिया भर के मीडिया हस्तियों ने संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में एक बैठक की। इस मुलकात में टीवी के विश्व पर पड़ने वाले प्रभाव पर बात की गयी थी। इसके साथ ही उन्होंने इस बार में भी चर्चा की कि विश्व के बदलाव में टीवी का क्या योगदान हो सकता है। इन्हीं कुछ मुख्य कारणों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी। आज हम इस मौके पर आपको दुनिया की सबसे कीमती टीवी सेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
नंबर-1 (Stuart Hughes Prestige HD Supreme Rose Edition)
बीबीसी के मुताबिक, दुनिया की सबसे कीमती टीवी सेट्स 'स्टुअर्ट हुघेस प्रेस्टीज एचडी सुप्रीम रोज एडिशन' है। इस टीवी की कीमत 16,07,06,250 रुपये है। बता दें कि इस टीवी में कई सारी यूनिक फीचर्स हैं। इसके बटन को हीरे से बनाया गया है, इसके WII में 22 कैरट का 2,500 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, टीवी में 28 किलोग्राम का फ्रेम है, जिसको बनाने में 18 कैरट का पिंक गोल्ड और 48 डायमंड का उपयोग हुआ है।

नंबर-2 (Titan Zeus)
याहू फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का दूसरा सबसे कीमती टीवी 'टाइटन जीउस' है। बाजार में इसकी कीमत 11,43,28,000 रुपये है। इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसकी साइज है। इस टीवी की साइज 370 इंच हैं और यह टीवी अपने ग्राहकों को 4K स्क्रीन रेसोलुशन प्रदान करता है।

नंबर-3  (Panasonic TH-152UX1W)

दुनिया की सबसे कीमती टीवी में पैनासोनिक के टेलीविजन का नाम भी शामिल है। पैनासोनिक टीएच-152यूएस1डब्लू की कीमत बाजार में 5,50,35,750 रुपये है। इसमें 152-इंच स्क्रीन और 4,09 6 x 2,160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन समेत कई अहम सुविधाएं हैं। इसमें फुल एचडी 3D आई व्यू फीचर भी शामिल है।
नंबर-4 (C Seed 201)
सबसे कीमती टीवी के मामले में सी सीड 201 दुनिया में चौथे नंबर पर है। इस टीवी की कीमत बाजार में 4,86,09,800 रुपये है। इसमें 201 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले है और इस टीवी को अंडरग्राउंड में छुपाया जा सकता है।
नंबर-5 (Sharp LB-1085)
दुनिया का पांचवां सबसे कीमती टीवी शार्प एलबी-1085 है। बाजार में इस टीवी की कीमत 1,14,37,648 रुपये है। इस टीवी में 106 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसका साउंड क़्वालिटी है।

कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से अब तक 56 लोगों की मौत, 130 अभी भी लापता

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

Posted By: Mukul Kumar