जापान का पासर्पोट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासर्पोट है। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। आइये जानें किन किन देशों के नागरिकों के पास है दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट।

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
कानपुर।
हेनली और पार्टनर्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का जिक्र है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जापान का पासर्पोट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासर्पोट है। आइये ऐसे देशों के बारे जानें, जिनके पासर्पोट दुनियाभर में सबसे पावरफुल और टॉप पांच रैंकिंग में शामिल हैं।

नंबर 1
जापान के पासर्पोट को इस साल यानी कि 2018 में दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासर्पोट घोषित किया गया है। रैंकिंग के मामले में यह देश इस साल नंबर 1 पर है। अब इस देश के पासपोर्ट को 189 देशों में मान्यता प्राप्त है। इसका मातलब है कि जापान के नागरिक दुनिया के 189 देशों में बिना वीजा के आ जा सकते हैं।
 
नंबर 2
इस साल सबसे पावरफुल पासर्पोट के मामले में दो देशों को नंबर 2 पर रखा गया है। पहला देश है जर्मनी और दूसरा है सिंगापुर। जर्मनी और सिंगापुर के पासपोर्ट को 188 देशों में मान्यता प्राप्त है।
नंबर 3
तीसरे नंबर पर इस साल छह देशों को शामिल किया गया है। इसमें फ़िनलैंड, फ़्रांस, इटली, दक्षिण कोरिया, स्पेन और स्वीडन को रखा गया है।
बता दें कि इन देशों को 187 अन्य देशों में मान्यता प्राप्त है।
 
नंबर 4
चौथे स्थान पर आने वाले देशों की फेहरिस्त काफी लंबी है। इस बार सात देशों को चौथे नंबर पर रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रिया, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, नोवे, पुर्तगाल, यूके, अमेरिका शामिल हैं। इन देशों को 186 अन्य देशों में मान्यता प्राप्त है।
 
नंबर 5

इसके बाद नंबर पांच पर आते हैं पांच देश और वो हैं स्वीट्जरलैंड, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क और आयरलैंड। इन देशों के पासपोर्ट को 185 देशों में मान्यता प्राप्त है।

इस इंडेक्स में भारत के सामने कहीं नहीं ठहरता पाकिस्तान का पासपोर्ट  

चिनफिंग ने हाफिज सईद पर पाकिस्तान को नहीं दी कोई सलाह, खबर बेबुनियाद : चीन

Posted By: Mukul Kumar