स्विस खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने रविवार को नोवाक जोकोविक का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना चकनाचूर करते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही वह पिछले 25 सालों में यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। आठवीं वरीय वावरिंका ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक को 4-6 6-4 6-3 6-4 से मात देते हुए बजरी पर पहला और कुल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। आइए जानें ऐसे प्‍लेयर्स के बारे में जिनके हाथ से फिसला ग्रैंड स्‍लैम...

(1) Novak Djokovic :- दुनिया का नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविक इससे पहले 2012 और 2014 के फ्रेंच ओपन फाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन पिछले दोनों ही मौकों पर उन्हें राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार जोकोविक ने नडाल की बाधा क्वार्टर फाइनल में ही पार कर ली थी, जिसके बाद उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन आठवीं वरीय वावरिंका ने उनका यह सपना फिर से तोड़ दिया। आपको बता दें कि, जोकोविक 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल, दो विंम्बल्डन और 1 यूएस ओपन टाइटल जीत चुके हैं।
(2) Pete Sampras :- टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी पीट संप्रास भी यह ग्रैंड स्लैम खिताब कभी नहीं जीत पाए। 7 बार विंबल्डन चैंपियन रह चुके संप्रास टेनिस के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। संप्रास ने 5 बार यूएस ओपन और 2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी अपने नाम किया। हालांकि इतने बड़े प्लेयर होने के बावजूद वह कभी भी फ्रेंच ओपन का फाइनल नहीं जीत सके। फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल उनका बेस्ट परफॉर्मेंस था।
(3) Stefan Edberg :- स्टीफन एडबर्ग ने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबल्डन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन वह अपने पूरे करियर में कभी भी फ्रेंच ओपन के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए। टेनिस जगत में स्टीफन काफी प्रतिभावन प्लेयर्स माने जाते थे।

(7) Boris Becker :- दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके बोरिस बेकर काफी टैलेंटेड प्लेयर माने जाते हैं। जर्मनी के इस खिलाडी़ ने 2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1 बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया। वहीं 3 बार विंबल्डन चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि बेकर का फ्रेंच ओपन का सपना कभी पूरा नहीं हो सका। वह इस चैंपियनशिप में 3 बार सेमीफाइनल तक पहुंचे।
(8) Tim Henman :- टिम हेनमेन काफी अनलकी रहे हैं। वह अपने करियर में कभी भी कोई ग्रैंड स्लैम टाइटल नहीं जीत सके। हालांकि टिम 1-1 बार फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए। वहीं 4 बार विंबल्डन सेमीफाइनल में पहुंचकर उनका खिताब जीतने का सपना टूट गया।
(9) Jimmy Connors :- कोनोर्स 5 बार यूएस चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही 2 बार विंबल्डन और 1 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी अपने नाम किया। लेकिन फ्रेंच ओपन में 4 बार सेमीफाइनल तक पहुचंकर उनका सफर थम गया और कभी फ्रेंच ओपन का ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाए।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari