दुनिया के सबसे उम्रदराज साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर नॉर्मन गार्डन की डेथ हो गई है. वे 103 साल के थे.

अपनी फिटनेस के लिए पॉप्युलर थे
गार्डन ने जोहानसबर्ग के करीब स्थित हिलब्रो में अंतिम सांस ली. इस जगह पर वह 60 साल से ज्यादा टाइम तक रहे. गार्डन ने अपने जीवन का अंतिम साल हॉस्पिटल में बिताया. हालांकि वे अपने जीवन में बेहद हेल्दी रहे. यही वजह थी कि वे अपने क्रिकेट के करियर में भी बेहतर फिटनेस के लिए जाने जाते थे.
टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे गार्डन
गार्डन हिस्टोरिकल टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे. यह टेस्ट मैच 10 दिनों तक चलने के बाद भी ड्रॉ रहा था. टाइमलेस टेस्ट 1938-39 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था. गार्डन सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी थे. टाइमलेस टेस्ट में गार्डन ने 92.2 ओवर की बॉलिंग की थी. वह सिर्फ पांच टेस्ट खेल सके, क्योंकि उनका करियर सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान शुरू हुआ था.वे सेकेंड वर्ल्ड वॉर से पहले टेस्ट खेल चुके पहले जीवित खिलाड़ी भी थे. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने कुल 20 विकेट हासिल किए. उन्होंने दो बार इनिंग में दो विकेट लिए और पारी में उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 103/5 रहा. इसके अलावा उन्होंने 29  मैचों में कुल 126 बैट्समेन को आउट किया. जिनमें इसमें आठ बार इनिंग में पांच विकेट शामिल हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra