PATNA : आलमगंज थाना अन्तर्गत संदलपुर रोड में बुधवार की सुबह एक गोदाम में आग लग गई। आसपास रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। देर से मिली सूचना के बाद पटना सिटी फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल को आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोदाम तक पहुंचने का रास्ता संकीर्ण होने के कारण दमकल नहीं पहुंच सकी। छोटे दमकल से किसी तरह करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।

नहीं पहुंच पाई दमकल गाड़ी

गोदाम मालिक राजीव चंद्र सर्राफ ने बताया कि आग सुबह करीब 7 बजे लगी। एक प्रतिष्ठित कंपनी का लाखों का रखा सामान जल गया। उन्होंने पटाखे की ¨चगारी से आग लगने की संभावना जताई है। वहीं मौके पर मौजूद पटना सिटी फायर स्टेशन के ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना 7:42 बजे सुबह मिली थी। एक बड़ा दमकल, एक बाउजर और सुलतानगंज थाना से एक छोटा दमकल मौके पर भेजा गया। तंग गली में गोदाम होने के कारण दमकल नहीं पहुंच सका। छोटे दमकल और बाहरी पानी से आग बुझाई गई। गायघाट में छठव्रतियों की भीड़ होने के कारण दमकल को दूसरे रास्ते से घटना स्थल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि एक बड़े गोदाम में रखा अधिकांश सामान जल गया। करीब 15 लाख रुपए का सामान जलने का अनुमान लगाया है।

Posted By: Inextlive