एक्टर अलोक नाथ पर तारा की राइटर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसके बाद कई अभिनेत्रियों ने उनका सपोर्ट किया था। ताजा मामले में संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर आरोप लगाए हैं।

 

features@inext.co.in

KANPUR: एक्टर आलोक नाथ पर 90 के दशक के चर्चित सीरियल तारा की राइटर विनता नंदा ने 'मी टू' कैंपेन के तहत कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद सारियल तारा की लीड एक्ट्रेस ने  विनता का सपोर्ट किया था। ताजा मामले में एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। 

संध्या मृदुल ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि मैं रीमा लागू और आलोक नाथ के साथ टेलीफिल्म की शूटिंग कोड्ईकनाल में कर रही थी। इस टेलीफिल्म में आलोक नाथ उनके पिता का किरदार निभा रहे थे। आगे उन्होंने लिखा कि एक दिन शूटिंग जल्दी खत्म होने पर सब डिनर पर गए। उस दिन आलोक नाथ ने ज्यादा शराब पी ली और जबरदस्ती मेरे बगल में बैठने की जिद करने लगे। जिसके बाद मैं नर्वस फील करने लगी और बिना डिनर किए ही लौट आई। मेरे कमरे में कॉस्ट्यूम दादा मेरी अगले दिन की शूटिंग की ड्रेस देने आए। कुछ देर बाद फिर मेरे कमरे का दरवाजा बजा और इस आलेक नाथ थे। मैंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की वह धक्का देकर कमरे में घुस कृगए कहने लगे कि 'आई वांट यू, यू आर माइन'। वह आगे लिखती हैं कि उन्होंने किसी तरह खुद को इससे बचा लिया। आलोक नाथ उन्हें रोज शराब के नशे में कॉल कर परेशान करते थे। 

 

In truth & solidarity.
I’m with you @vintananda #metoo pic.twitter.com/ZoiT2dT3yL

— Sandhya Mridul (@sandymridul) 10 October 2018इसके पहले राइटर-प्रोड्यूसर विनता नंदा ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए 'मी टू' कैंपेन का हिस्सा बनकर खुद पर हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी सुनाई थीं। उन्हेंने अपना पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था। 

20 साल से छुपा रखा था दर्द 

जब विनता ने अपनी पोस्ट में 'संस्कारी' शब्द का इस्तेमाल किया तो लोगों को यह अंदाजा लगाने में ज्यादा देर नहीं लगी कि वह वेटरन एक्टर आलोक नाथ की बात कर रही हैं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कन्फर्म भी किया कि वह आलोक की ही बात कर रही थीं। विनता ने कहा, 'हां, वह आलोक नाथ ही हैं। मुझे लगा कि 'संस्कारी' कहना ही काफी होगा।' उनका कहना है कि वह 20 साल से यह दर्द छिपाकर रखे हुए थीं। 

'किसी और ने किया होगा' 

यह मामला सामने आने पर आलोक नाथ ने भी अपनी सफाई दी और मामले को झूठा बताया। उनका कहना है कि विनता का रेप हुआ होगा पर किसी और ने किया होगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह विनता को अच्छी तरह जानते हैं और फिलहाल इस मामले में चुप रहना ही बेहतर समझते हैं। उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर सच सामने आ जाएगा। 'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा)' ने आलोक को शो-कॉज नोटिस भेजने का फैसला किया है। 

ये भी पढ़ें: #MeToo फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर चित्रांगदा ने किए बड़े खुलासे


Posted By: Swati Pandey