एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्‍म बाहुबली पिछले कुछ समय की सबसे चर्चित फिल्‍मों में एक थी। इसका दूसरा पार्ट भी जल्‍द ही रिलीज होने जा रहा है। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। फिल्‍म को खास बनाने में सिर्फ प्रभास राना डुग्‍गुबाती तमन्‍ना और सत्‍यराज का काम नहीं बल्‍िक कुछ और लोगों की मेहनत भी है। तो आइए आज हम आपको पर्दे के पीछे के उन लोगों से मिलवाते हैं जिनकी वजह से फिल्‍म देखने पहुंच गए लाखों लोग....


2. Sabu Cyril, (art director) :राजामौली जब नेशनल अवार्ड विनर रहे आर्ट डायरेक्टर साबू शिरिल के पास पहुंचे। तो उनके हाथ में पिता द्वारा लिखी बाहुबली की कहानी थी। इस कहानी को पर्दे पर उतारना आसान नहीं था। 1000 फीट ऊंचे वॉटर फॉल को असलियत में दर्शकों के सामने दिखाने का चैलेंज लिया साबू शिरिल ने। शिरिल को पता था कि राजामौली के दिमाग में कुछ अलग चल रहा है, बस यहीं से डायरेक्टर-आर्ट डायरेक्टर की जोड़ी ने फिल्म को नया आकार देने का मन बना लिया।  4. Senthil Kumar, (cinematographer) :बाहुबली के सिनेमेटोग्राफर हैं सेंथिल कुमार, जोकि राजामौली के साथ तीन फिल्में शूट कर चुके हैं। पहली 'मगाधीरा', दूसरी 'एगा' और तीसरी 'बाहुबली'..सेंथिल ने साल 2003 में भारतीय सिनेमा में करियर की शुरुआत की थी।


5. Peter Hein (action director) :वियतनाम में पैदा हुए पीटर चेन्नई में पले-बढ़े। पीटर तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के लिए एक्शन सींस देते हैं। अब बाहुबली में जितने भी खतरनाक एक्शन सींस थे, वो सभी पीटर के दिमाग की उपज है। इसी तरह फिल्म के सेकेंड पार्ट में भी दर्शकों को उतने ही जबर्दस्त और खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari