Bareilly: हैलो ! बीएलओ साहब बोल रहे है? जी नहीं मैं बीओबी का एक अधिकारी बोल रहा है. आप कौन? जी मैं सोनू गंगवार मुझे वोटर आईडी कार्ड के बारे में कुछ जानकारी लेनी थी. माफ करिएगा आपने शायद रांग नंबर डायल कर दिया है. जी हां वोटर्स की मदद के लिए बूथ लेबल ऑफिसर बीएलओ और सुपरवाइजर के रिलीज अधिकांश कांटैक्ट नंबर्स डॉयल करने पर ऐसा ही रेस्पांस मिल रहा है. आलम यह कि तहसील में चस्पा मैक्सिमम नंबर्स या तो गलत हैं या फिर चौबीसो घंटे ऑउट ऑफ रीच रहते हैं.

टाइम के साथ पैसे की बर्बादी
वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए बरेली के लोग इन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो निराशा के साथ उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। दरअसल, रांग नंबर्स होने के कारण लोगों के मोबाइल बैलेंस में भी कटौती हो रही है। सबसे अधिक प्रॉŽलम्स दूर-दराज से सिटी आए लोगों को झेलनी पड़ रही है। बिना काम हुए ही उनको मायूस घर लौटना पड़ रहा है। यही नहीं कई बीएलओ व सुपरवाइजर के चस्पा नाम केआगे मोबाइल नंबर्स भी नहीं दर्ज किए गए हैं।

blo के पास फार्म 6 तक नहीं

इलेक्शन कमीशन की ओर विकास भवन, चकबंदी, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ शिक्षामित्र और कंडक्टर के साथ अन्य और विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। लापरवाही का आलम यह कि नए वोटर्स को एड करने के लिए बीएलओ के पास फार्म-6 भी अवलेबल नहीं है। हालांकि, तहसील के रूम नंबर 13 में लोगों को फार्म-6 आसानी से अवलेबल है। लेकिन इसके लिए लोगों को अपने एरिया से तहसील आना पड़ रहा है। साहूकारा की बीएलओ विद्या त्रिपाठी ने बताया कि फार्म-6 कब तक अवलेबल होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।

कैंप भी नहीं रहा कारगर

बरेली डिस्ट्रिक्ट के 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए इलेक्शन कमीशन की ओर से एक अक्टूबर से अभियान चलाए गए थे। इस बीच, तीन बार अभियान की डेट भी बढ़ायी गई थी। इलेक्शन कमीशन ने 1 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच अभियान चलाए थे।

2969 बीएलओ को जिम्मेदारी

बरेली के शहर, कैंट, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी, चैनपुर और आंवला के विधानसभा क्षेत्रों के लिए इलेक्शन कमीशन की ओर से 2969 बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन बीएलओ की ड्यूटी बरेली रीजन के 2628 परमानेंट और 128 अस्थाई पोलिंग स्टेशनों पर लगायी गई है। नए और पुराने वोटर्स की प्रॉपर हेल्प के लिए बीएलओ के कांटैक्ट नंबर, एड्रेस और वह किस विधानसभा क्षेत्र के है, पूरी जानकारी तहसील में चस्पा की गई है। मगर बीएलओ के जारी हुए कांटैक्ट नंबर कुछ अलग ही सच्चाई बयां कर रहे है।

वोटर बनने के लिए डॉक्यूमेंट्स
रंगीन फोटो
बर्थ व निवास सर्टिफिकेट
आईडी प्रुफ में राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट आईडी का जीरॉक्स

कुछ नबर्स जो है रांग या नॉट रीचेŽल
सुपरवाइजर, बीएलओ     मोबाइल नंबर
संगीता श्रीवास्ताव       5813208687
नीतू छाबड़ा       0581-2300328
भारती यादव     9997685665
सरोज शुक्ला     9997380943
कमलेश           9456437042
रामवीर           9410843770
उमेश चंद्र       9411286876
नंबर जारी करने में पूरी सावधानी बरती गई है। फिर भी नंबर गलत है तो इसकी शिकायत तहसीलदार से की जा सकती है।
-एके उपाध्याय, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर
अगर लोगों को किसी तरह की प्रॉŽलम्स है तो वह इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी हेल्प लाइन पर शिकायत कर सकते है।
मोहम्मद नईम, असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर

मेरा वोटर कार्ड पर पापा का नाम गलत है। मैंने बीएलओ के नंबर पर फोन किया तो पता चला वो कोई बीओबी के अधिकारी है।
-सोनू गंगवार, आनंद बिहार कालोनी

दो दिन से बीएलओ का नंबर ट्राइ कर रहा हूं लेकिन फोन लग नहीं रहा है। वोटर आईडी कार्ड बनवाने हैं।
हिमांशु गुप्ता, कर्मचारी नगर

Posted By: Inextlive