-नवंबर-दिसंबर में होगा आयोजन डब्ल्यूडब्ल्यूई का आयोजन

-स्ट्रांगमैन फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप मधोक बाबा बोले चल रही जोरदार तैयारी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

ताकत के खेल में रुचि रखने वाले अंडर टेकर, जॉन सीना के नाम से शायद ही अनजान होंगे। बनारस में भी इनके जबरदस्त फैन हैं। लेकिन अभी तक सभी ने इनकी फाइट टीवी पर देखी होगी। बनारस से लोगों को जल्द ही इनसे मिलने का मौका मिलेगा। नवंबर-दिसंबर में सिर्फ अंडर टेकर या जॉन सीना नहीं बल्कि रेसलमेनिया के कई सुपरस्टार बनारस में होंगे। व‌र्ल्ड स्ट्रांगेस्ट मैन चैम्पियनशिप की सफलता से उत्साहित व‌र्ल्ड स्ट्रांगमैन फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप मधोक बाबा ने कहा कि बनारस में डब्ल्यूडब्ल्यूई (व‌र्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) का आयोजन किया जाएगा। पंजाब से आए हरविंदर सिंह ने बताया कि इसमें इंडिया के भी कई पहलवान हिस्सा लेंगे। इंडिया से डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए पहलवानों का चयन करने वाले हरविंदर ने बताया कि दिल्ली और पंजाब के कुछ पहलवानों का सेलेक्शन किया गया है। इन्हें अमेरिका ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।

Posted By: Inextlive