Ranchi: सेंट जेवियर्स कॉलेज का एनुअल फेस्ट जेवियरोत्सव कई यादगार लम्हों के साथ वेडनसडे को अलविदा कह गया. तीन दिनों तक चले इस प्रोग्र्राम में कल्चर के कई रंग दिखे. इस दौरान जहां पूरा कैंपस फेस्टिव मूड में डूबा रहा वहीं स्टूडेंट्स ने अपने परफॉर्मेंस से इस फेस्ट को मेमोरेबल बना दिया. प्रोग्र्राम के लास्ट डे भी कई इवेंट्स ऑर्गनाइज हुए जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया. क्लासिकल एंड वेस्टर्न डांस और रॉक शो पर स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया.

पिया तोसे नैना लागे रे
वेडनसडे को जेवियरोत्सव की शुरुआत क्लासिकल म्यूजिक से हुई। इसमें स्टूडेंट्स ने  पिया तोसे नैना लागे रे सांग पेश कर सबकी तारीफें बटोरीं। एक ओर स्टूडेंट्स ने जहां अपनी आवाज का जादू बिखेरा, तो दूसरी ओर इंडिविजुअल व ग्र्रुप डांस ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। खास बात रही कि हर परफॉर्मेंस के बाद वन्स मोर, वन्स मोर की गूंज महफिल में सुनाई दे रही थी। साथिया ग्र्रुप की ओर से वुमेन इंपावरमेंट बेस्ड डांस ने सबका दिल जीत लिया। खास बात रही कि तू ही दुर्गा, लक्ष्मी भी तू ही सांग पर 12 ग्र्रुप ने एक साथ डांस परफॉर्म किया था।

Rock show  पर झूमे students
प्रोग्र्राम में एक ओर म्यूजिक एंड डांस परफॉर्म का दौर चल रहा था, तो दूसरी ओर रॉक म्यूजिक पर स्टूडेंट्स मस्ती के साथ झूम रहे थे। इस मौके पर कॉलेज स्टूडेंट्स की वेब बैंड टीम ने अपने परफॉर्मेंस से खूब धमाल मचाया। इसके अलावे फोर डिग्र्री ऑफ फ्रीडम और एरर बैैंड ने भी परफॉर्म किया। घंटों तक चले इस शो में बैैंड टीम के साथ-साथ स्टूडेंट्स भी झूमते रहे।

Ex-CM ने की तारीफ
जेवियरोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी में चीफ गेस्ट एक्स सीएम अर्जुन मुंडा थे। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज न सिर्फ रांची बल्कि पूरे स्टेट की पहचान है। यहां के स्टूडेंट्स ने सोसाइटी को बहुत कुछ दिया है। देश-विदेश में यहां के स्टूडेंट्स अपनी काबिलियत का डंका बजा रहे हैं। एक्स सीएम ने कहा कि इस तरह के प्रोग्र्राम से स्टूडेंट्स को अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट को दिखाने का मौका मिलता है। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर निकोलस टेटे समेत कई फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive