Breilly: कर्मचारियों की 28 दिन की स्ट्राइक खत्म होने के बाद आरयू कितनी भी कोशिश करे वह मेन एग्जाम्स को पोस्टपोन होने से नहीं रोक सकता. स्ट्राइक की वजह से काफी काम पेंडिंग पड़ा है जिसकी वजह से एग्जाम्स करीब एक महीने टलने के आसार दिख रहे हैं. दरअसल जो रूल एंड रेगुलेशंस हैं उनके हिसाब से एग्जाम्स को फिक्स प्रपोज्ड शेड्यूल पर स्टार्ट करने की बात तो दूर उस पूरे महीने में भी शुरू नहीं किया जा सकता. फिलहाल रूल्स को फॉलो करते हुए आरयू एग्जामिनेशन कमेटी में नई प्रपोज्ड डेट रखने की तैयारी कर रहा है. प्रपोज्ड डेट पर सहमति बनने के बाद ही एग्जाम्स का शेड्यूल नए सिरे से तैयार किया जाएगा.


5 मार्च से start होने थे examआरयू के मेन एग्जाम्स 5 मार्च से स्टार्ट होने थे। यह प्रपोज्ड डेट थी जिस पर फाइनली सहमति बन गई थी। लेकिन कर्मचारियों की स्ट्राइक की वजह शेड्यूल डिक्लेयर नहीं किया गया। आरयू के एकेडमिक कैलेंडर में भी एग्जाम्र्स स्टार्ट होने की डेट 5 मार्च थी। एग्जाम्स टलेंगे तो स्वाभाविक तौर पर एकेडमिक कैलेंडर रेगुलर नहीं रहेगा।40 दिन से पहले नहीं possibleरूल्स की बात करें तो एग्जाम्स स्टार्ट होने के 40 दिन पहले स्टूडेंट्स को इंफॉर्म करना जरूरी है। इस लिहाज से आरयू शेड्यूल डिक्लेयर होने के 40 दिन बाद ही एग्जाम्स स्टार्ट कर सकता है। स्ट्राइक में हुए टाइम लॉस को कवर करने के लिए आरयू एडमिनिस्ट्रेशन और कर्मचारी भरसक कोशिश कर रहे हैं। रूल्स के बाउंडेशन में बंध कर चाह कर भी वे मार्च में भी एग्जाम्स स्टार्ट नहीं कर सकते।तो April में ही होगी परीक्षा
ऐसी सिचुएशन में अब सारे आसार अप्रैल में एग्जाम्स कंडक्ट कराने के लग रहे हैं। आरयू अब नया शेड्यूल तैयार करने में जुट गया है। इसके लिए वह प्रपोज्ड डेट एग्जामिनेशन कमेटी में रखेगा। कमेटी में सहमति मिलने के बाद ही शेड्यूल तैयार कर डिक्लेयर किया जाएगा। एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग अरेंज करने में एक वीक लगेगा। ऐसे में अप्रैल में एग्जाम्स को शिफ्ट करना पड़ सकता है।Admission में भी आई तेजीकर्मचारियों की स्ट्राइक खत्म होने के बाद रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के एडमिशंस में तेजी आ गई है। इंप्रूवमेंट एग्जाम्स के रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद पासआउट स्टूडेंट्स के एडमिशंस पर स्ट्राइक के चलते ब्रेक लग गया था। स्ट्राइक खत्म होने के बाद मार्कशीट डिलिवर करने का काम वेडनसडे से शुरू हो गया। 22 फरवरी तक बिना किसी लेट फीस के साथ एडमिशंस लिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive