चाईनीज मोबाइल कंपनी जियाओमी ने अपने सक्‍सेसफुल स्‍मार्टफोन होंगमी नोट को इंटरनेशनल कंज्‍यूमर्स के लिये 'रेडमी नोट' के नाम से लांच किया है. फोन दो वेरियेंट्स 1.4 GHz ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर 1 GB रैम के साथ और 1.7 GHz ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर 2 GB रैम के साथ अवलेबल है.


होंगमी नोट का इंटरनेशनल वर्जन  चीनी मोबाइल कंपनी जियाओमी ने होंगमी नोट नामक स्मार्टफोन का इंटरनेशनल वर्जन 'रेडमी नोट' के नाम से लांच किया है. होगा दो वैरिएंट्स में अवेलेबल यह फोन दो वैरिएंट में लाया गया है, जो जल्द ही ताईवान, हांग कांग व सिंगापुर के बाजार में उपलब्ध होगा. 1 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 129 डॉलर और 2 जीबी वाले की 159 डॉलर है, जो इंडियन कंज्यूमर्स के लिये 8000 रुपये और 10000 रुपये में अवेलेबल होने के चांसेज हैं.  रेडमी नोट के फीचर्स एक नजर मेंडिस्प्ले5.5 inches HD IPS डिस्प्लेसिम सपोर्टड्युअल-सिमबैटरी3200 mAhकैमरारियर कैमरा : 13 MPफ्रंट कैमरा: 5 MPमेमोरीप्रोसेसर : 1.4 और 1.7 GHz octa coreरैम : 1 GB और 2 GB

Posted By: Satyendra Kumar Singh