एप्पल ऑफ चाइना कही जाने वाली कंपनी जिओमी अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Mi3 के बाद Redmi 1S से धमाकेदार परफॉर्मेस की तैयारी में है. कंपनी Redmi 1S की सेल दो सितंबर से शुरू करेगी. इसके लिए फर्स्ट राउंड में चालीस हजार फोन मार्केट में उतारे जाएंगे. कंपनी ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए दी.

अब जिओमी का फोकस Redmi 1S पर
Redmi 1S के लिए फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन मंगलवार को ही शुरू हो गया. जिओमी की ऑपरेशन हेड मंजू जैन ने बताया कि कंपनी Redmi 1S की एक बड़ी संख्या (40 हजार) पहले ही राउंड में, मार्केट में लाएगी. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पिछली गलती से सीख ले ली है. Mi3 का स्टॉक हमारे पास कम था और सेल चंद सेकेंडों में होती चली गई. जिससे डिमांड-सप्लाई की प्रॉब्लम आ गई और हमें कस्टमर्स का फ्रस्ट्रेशन और गुस्सा फेस करना पड़ा.

सप्लाई सिस्टम को दुरुस्त करेगी कंपनी

जिओमी ने अब तक इंडिया में 95,000 Mi3 सेलफोन बेचे हैं. इंडियन कस्टमर्स ने Mi3 को खूब पसंद किया और इसकी डिमांड भी खूब थी लेकिन इसका सप्लाई बहुत कम थी. डिमांड के लगभग दसवें हिस्से के बराबर. अभी Mi3 कुछ हफ्तों के लिए मार्केट में अवेलेबल नहीं होगा. इसलिए कंपनी अब अपना सारा फोकस Redmi 1S पर लगा रही है. इसके अलावा कंपनी अपने कॉल सेंटर्स की संख्या में भी इजाफा कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स उस तक पहुंच पाएं. इतना ही नहीं कंपनी इस साल के आखिर तक में Mi4 डिवाइस भी लांच करने की तैयारी में है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra