नयी तकनीक से लैस जोलो क्यू500 इमेज स्‍कैन करते ही सामने किसी भी लैंग्‍वेज में दिए गए शब्‍दों को हिंदी में ट्रांसलेट कर लेगा और क्‍या है खास इस नए स्‍मार्टफोन में जानने के लिए पढ़ें...


एक्स-ट्रांसपिक एप इसे बनाता है खास   स्मार्टफोन की दुनिया में एक और फोन ने एंट्री ली है, जोलो क्यू500. यह फोन देश-दनिया के अलग-अलग कोनों में फ्रीक्वेंट ट्रैवल करने वालों के लिए खास साबित होने जा रहा है. इसमें एक अनोखा एप एक्स -ट्रांसपिक दिया हुआ है. यह एक लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल है जो किसी भी साइनबोर्ड, एडवरटाइजमेंट या पोस्टर पर किसी भी भाषा में दिए गए शब्दों को हिंदी में ट्रांसलेट कर देता है. इसके लिए सिर्फ एप ओपेन कर स्मार्टफोन के कैमरे को उनकी ओर प्वाइंट करना होता है. यह इंटरनेट के बिना भी काम करता है. इतना ही नहीं फोन में प्वाइंट एंड ग्रैब फीचर भी दिया हुआ है जो यूजर को इंटरनेट सर्च के दौरान हिंदी टेक्स्ट इनपुट को डिटेक्टै करने और बिना टाइप किए उसे एसएमएस करने में हेल्पफुल है. मजबूत बोडी और प्रोसेसर
अगर इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर दिया हुआ है. फोन में डब्यूवीजीए डिस्प्ले वाला 4 इंच का स्क्रीन है. वन ग्लास सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी इस स्क्रीन को खास बनाती है जिसके जरिए डिस्पले को, टच सेंसर और ग्लास सभी एक लेयर में आ गए हैं जो फोन को पतला और इमेज क्वालिटी बेहतर बनाता है. कीमत पोकेट फ्रेंडली


स्माएर्टफोन में एलईडी फ्लैश वाला 5 मेगापिक्सेगल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. जिनकी मदद से जहां यूजर अपनी जिंदगी के हसीन लम्हों को कैमरे में कैद करने के अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग भी कर सकते हैं. डिवाइस में 1 जीबी रैम और 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी हुई है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की कीमत 7,999 रुपए है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma