काफी लंबे समय के बाद याहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी गूगल को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिकी वेब ट्रैफिक में जुलाई महीने में याहू 19.65 करोड़ यूनीक अमेरिकी विजिटर्स के साथ पहले नंबर पर है.


87 फीसदी अमेरिकी याहू परजुलाई में 87 फीसदी अमेरिकी इंटरनेट यूजर याहू की साइट पर गए. आंकड़ों में कहें तो यह फीगर 22.5 करोड़ यूजर की है. यूनीक विजिटर्स के मामले में याहू ने गूगल को 45 लाख यूजर्स से पीछे छोड़ दिया है. जुलाई में याहू का यूनीक विजिटर्स का आंकड़ा 19.65 करोड़ था जबकि गूगल का 19.2 करोड़ था.सर्च इंजिन में गूगल की बादशाहत कायमसर्च इंजिन मार्केट में गूगल 67 परसेंट शेयर के साथ पहले नंबर पर है. 17 परसेंट शेयर के साथ माइक्रोसॉफ्ट बिंग दूसर और 12 परसेंट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर है.गूगल के पूर्व कर्मचारी का कमालयाहू की वर्तमान सीईओ मारिसा मायर गूगल में काम कर चुकी हैं. पिछले साल जुलाई में उनकी नियुक्ति याहू के प्रेसिडेंट और सीईओ के तौर पर की गई थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh