बीजेपी के सीनियर लीडर यशवंत सिन्हा का जीएम को बंधक बनाने के मामले में मुसीबतें कम होती तो कहीं से नजर नहीं आ रही है. ऐसे में अब पार्टी के सबसे सीनियर नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें समझाने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है.


नहीं दी अर्जीबिजली विभाग के जनरल मैनेजर को बंधक बनाए जाने के आरोप में जेल में बंद सीनियर बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा को किसी भी प्रकार का रीलीफ मिलते नहीं दिख रहा है. यशवंत की न्यायिक हिरासत आज मंडे को अब 14 दिन और बढ़ा दी गई है. यशवंत की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई जिसमें उन्होंने एक बार फिर जमानत की अर्जी नहीं दी. जिसके चलते कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत में फिर से 14 दिनों तक रहने का हुक्म सुनाया है. सिन्हा पर बिजली विभाग के जीएम को बंधक बनाए जाने का आरोप है.जमानत लेने का आग्रह
वहीं बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी टयूजडे को यशवंत सिन्हा से मिलने हजारीबाग सेंट्रल जेल जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आडवाणी उन्हें जमानत के लिए अर्जी दायर करने के लिए कहेंगे. वहीं अभी तक यशवंत ने बीजेपी के नेताओं की बात नहीं मानी है और आडवाणी से पहले बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी संदेश भिजवाकर यशवंत से जमानत लेने का आग्रह किया था.

Posted By: Subhesh Sharma