अंक ज्योतिष की मदद से ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कि अंक 1 से लेकर 9 तक के जातकों के नलए नया साल क्या खुशियां लेकर आ रहा है उनकी किस्मत कैसी रहेगी।

नववर्ष 2019 हम सबके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा, ऐसी अपेक्षा सभी को है। अंक ज्योतिष की मदद से ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कि अंक 1 से लेकर 9 तक के जातकों के नलए नया साल क्या खुशियां लेकर आ रहा है, उनकी किस्मत कैसी रहेगी। जातकों को किन बातों का ध्यान रखना होगा और किस समय में अपनी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाए ताकि सफलता की संभावनाएं अधिक हों। 

आइए जानते हैं नववर्ष 2019 का अंकफल—

अंक 1 वालों का इस समय से होगा भाग्योदय


इस अंक वालों में सकारात्मक विचारधारा विकसित होगी तथा दृढ़निश्चय के साथ प्रगतिशील निर्णय लेंगे। पूरे वर्ष किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख़ को जन्म लेने वाले इस अंकफल से पूर्णत:प्रभावित रहेंगे। नवीन कार्यों की शुरुआत सफल रहेगी। विशेषत: सूर्य के मकर-संक्रान्ति में प्रविष्ट होने के साथ ही एक अंक वाले जातकों का भाग्योदय-वर्ष प्रारम्भ हो जाएगा। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 2 वालों के लिए ये 3 महीने होंगे फलदायक


अंक ज्योतिष के अनुसार, आगामी वर्ष-2019 में अंक दो के जातक स्वभावत: शिष्ट, कल्पनाशील, कलात्मक प्रवृति एवं रोमांटिक रहेंगे। इस अंक वाले वर्षभर विचारों के उठापटक में ही उलझे रहेंगे। करें-न करें इसका निर्णय दो अंक के व्यक्ति जल्दी नहीं कर पाएंगे, किन्तु अच्छे मित्रों एवं पारिवारिकजनों के द्वारा इनके लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। दो अंक वाले किसी भी समस्या की तह तक जाने के बाद ही उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 3 वालों की सफलताएं कदम चूमेंगी


तीन का अंक उन लोगों के जन्म का माना जाता है, जो किसी माह की 3,12,21,30 तारीख़ को जन्मे हों। आगामी वर्ष-2019 तीन अंक वालों के लिए पूर्णत: बदलाव लेकर आ रहा है। इस अंक वाले वर्ष पर्यंत प्रभावशाली रहेंगे। वर्ष 2019 को जोड़ने पर भी 12 अर्थात् 3 का अंक ही आएगा। इस अंक के जातकों की महत्वाकांक्षा सर्वथा पूर्ण होगी। बिना किसी के अधीन रहते हुए स्वतंत्र रूप से व्यापार या स्वक्षेत्र में यश-धन अर्जित करेंगे। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 4 वालों को भूमि-भवन और वाहन का सुख


चार अंक वालों के आगामी वर्ष में मित्र कम, शत्रु अधिक रहेंगे। यह ज़रूर है कि आमतौर पर व्यावहारिक रहने से समस्याएं कम होंगी। इस वर्ष सूर्य को अर्घ्य देना एवं उनकी आराधना करना फलदायक होगा। भौतिक सुखों का लाभ कम होगा। व्यावहारिकता और परम्परा से हटकर चलना नुक़सानदायक होगा। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में सन्तुलन बनाए रखने से मन को शान्ति मिलेगी। इस अंक वालों में जीवन की आचार-संहिता के विरुद्ध चलने का भाव अनायास मन में उत्पन्न होगा। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 5 वालों की योजनाएं बिना बाधा के पूरी होंगी


आगामी वर्ष-2019 पांच अंक वालों के लिए घनिष्ठ मित्र साबित होगा। बुध-शनि की परस्पर मित्रता के कारण यह वर्ष इस अंक वालों के लिए अति सहिष्णु वातावरण में व्यतीत होगा। सभी कार्य-योजनाएं अविघ्न पूर्ण होंगी। बौद्धिकता-कर्मठता में वृद्धि होगी। इस अंक वाले जातक कोई भी समस्या या कठिनाई आने पर स्व-विवेक से शीघ्र ही उस परिस्थिति से मुक्त होंगे। अधिक समय तक पांच अंक वाले किसी भी कष्ट या समस्या के शिकार नहीं होंगे। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 6 वालों के लिए भाग्योदय वाला होगा नया साल


आगामी वर्ष में छः अंक वाले लोगों का व्यक्तित्व परिवार से समाज तक व्याप्त रहेगा, जिसके चलते दूसरों को सहज रूप से अपनी ओर आकर्षित करके समस्त योजना व कार्य को मूर्तरूप देंगे। अधिक भावुकता इनके लिए घातक होगी। आदर्शवादी होने के कारण समाज एवं कार्य-क्षेत्र में इस अंक वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 7 वालों को यात्राओं से मिलेगा यश और धन


सात अंक वाले चन्द्र-अंक के अंतर्गत अर्थात् 2,11,20 और 29 तारीख़ों में जन्मे व्यक्तियों से व्यापारिक सहयोग की अपेक्षा कर सकते हैं। आगामी वर्ष में सात अंक के लोग स्वतंत्र एवं मौलिक विचारों से सम्पन्न होंगे। इस अंक वालों के लिए 2019 यात्राओं का वर्ष होगा।इन यात्राओं से इन्हें यश-धन की प्रचुर मात्रा में प्राप्ति होगी। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 8 वालों के लिए भाग्यशाली सिद्ध होगा नया वर्ष


आगामी वर्ष-2019 में अप्रैल से 2020 के मार्च तक शनि प्रभावी रहेगा, फलस्वरूप आठ अंक में जन्मे लोग उत्साह के साथ अनगिनत शत्रुओं के बावजूद अपना कार्य सहज रूप से संपादित करेंगे। आगामी वर्ष आठ अंक वालों की पिछले लम्बे समय से रुकी महत्वाकांक्षा को पूर्ण करेगा। न्याय के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी। सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन का स्तर ऊंचा होगा तथा किसी गम्भीर उत्तरदायित्व निभाने की ज़िम्मेदारी का योग बन रहा है, जिसके कारण उच्च पद-प्रतिष्ठा की भी प्राप्ति होगी। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंक 9 वालों के लिए इस मायने में लकी साबित होगा नया साल


आगामी वर्ष 2019 नौ अंक वालों के लिए संकल्प का वर्ष होगा अर्थात् इस अंक वालों को अपने कार्य में संकल्पबद्ध होना होगा। इस प्रकार आत्मशक्ति एवं दृढ़ संकल्प के द्वारा ही स्वकार्यों में सफलता प्राप्त होगी। वर्ष के प्रारंभ में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्वभावत: स्वतंत्र विचार व्यक्त करने के कारण कुछ अपने ही लोग विरोध का भाव रखेंगे। राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नौ अंक वाले अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर देंगे। पूरा अंकफल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

अंकशास्त्र: रचनात्मक के धनी होते हैं 9 अंक वाले, महान नेता बनने का भी गुण

अंकशास्त्र: 8 अंक वाले होते हैं महत्वाकांक्षी, करियर में उच्च स्थिति तक पहुंचते हैं

Posted By: Kartikeya Tiwari