सर्वकालिक महान महिला पोलवाल्टर येलेना इसिनबायेवा ने मंगलवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना तीसरा खिताब जीतकर घरेलू दर्शकों को रोमांïचित कर दिया. उनकी हर जंप पर दर्शकों का शोर चरम पर होता था. दो बार की ओलंपिक चैंपियन और विश्व आउटडोर रिकॉर्डधारी रूस की इसिनबायेवा ने 4.89 मीटर की छलांग लगाई.


पालवाल्टर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन31 वर्षीय स्टार पोलवाल्टर का यह सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पांच मीटर की ऊंचाई लांघने वाली दुनिया की एकमात्र पोलवाल्टर ने विश्व चैंपियनशिप से पहले घोषणा कर दी थी कि वह इसके बाद संन्यास ले लेंगी. अमेरिका की ओलंपिक चैंपियन जेनेफर सूहर ने रजत और क्यूबा की ïयारीस्ले सिल्वा ने कांस्य पदक जीता. इन दोनों ने 4.89 मी की ऊंचाई लांघने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहीं.पहले इथोपियाई धावकमुहम्मद अमन मंगलवार को 800 मीटर दौड़ का विश्व खिताब जीतने वाले पहले इथोपियाई धावक बने. अमन ने अमेरिका के निक साइमंड््स को पछाडक़र पहला स्थान हासिल किया. अमन ने 1:43.31 सेकेंड का समय लिया. सुलेमान तीसरे स्थान पर रहे. यूक्रेन की गेना मेलिनीचेंकोव ने महिलाओं की हेप्टाथलान का स्वर्ण पदक जीत लिया. कनाडा की थिसेन एटन ने रजत पदक जीता.पति-पत्नी की पहली जोड़ी
मेलिनीचेंकोव ने सात स्पर्धाओं की समाप्ति के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 6586 अंक बनाया, जो एटन से 56 अंक ज्यादा था. एटन के पति एस्टन विश्व डिकेथलान चैंपियन हैं. पिछले माह शादी करने वाली यह जोड़ी पति-पत्नी की पहली जोड़ी है, जिसने विश्व चैंपियनशिप में पदक जीता है. विश्व जूनियर चैंपियन नीदरलैंड्स की डफाइन शिपर्स 6477 अंक लेकर कांस्य की हकदार बनीं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh