MEERUT : गैलेक्सी के मैनेजर पवित्र मैत्रेय हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. पवित्र की हत्या की जिम्मेदारी यूपी के सबसे बड़े ईनामी बदमाश भूपेंद्र सिंह जाट उर्फ भूपेंद्र बाफर ने ली है.

- गैलेक्सी मैनेजर हत्याकांड में सनसनीखेज दावा

- मीडिया हाउसों में फोन कर भूपेंद्र बाफर ने ली पवित्र हत्याकांड की जिम्मेदारी

गैलेक्सी के मैनेजर पवित्र मैत्रेय हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। पवित्र की हत्या की जिम्मेदारी यूपी के सबसे बड़े ईनामी बदमाश भूपेंद्र सिंह जाट उर्फ भूपेंद्र बाफर ने ली है। भूपेंद्र ने मीडिया हाउसों में फोन कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसका बदला अभी पूरा नहीं हुआ है। भूपेंद्र ने कहा है कि गैलेक्सी के इशारे पर पूर्व सरकार के कुछ अधिकारियों ने उसका उत्पीडऩ किया। उसके रिश्तेदारों को जेल भिजवाया गया। ये उसी का बदला है। वहीं, पुलिस ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर रही है।

सनसनीखेज हत्या
डेन गैलेक्सी नेटवर्क के मैनेजर पवित्र मैत्रेय की गुरुवार को आरजी इंटर कॉलेज के सामने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। घर से ऑफिस जाते वक्त पवित्र पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया था। उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों को रोकने के प्रयास में बाइक मैकेनिक सुनील यादव को भी गोली लगी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्याकांड को केबल वार के रूप में देखा जा रहा था। केबल नेटवर्क से जुड़े लोगों में दहशत फैलाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही थी।

ली जिम्मेदारी
शुक्रवार को मीडिया हाउसों में फोन कर एक लाख के ईनामी और मेरठ सिविल लाइन थाने के हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र बाफर निवासी बाफर, जानी ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। भूपेंद्र ने कहा है कि पिछली सरकार में उसका उत्पीडऩ किया गया। गैलेक्सी के इशारे पर प्रदेश सरकार के पुलिस अधिकारियों ने उस पर जुल्म ढाए। उसके कई रिश्तेदारों को पुलिस से कहकर बेवजह उठवाया गया। यही वजह है कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। भूपेंद्र ने मीडिया को फोन कर जानकारी दी है कि अभी उसका बदला पूरा नहीं हुआ है। कुछ और लोग उसके निशाने पर हैं।

पुलिस कर रही इनकार
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। हत्याकांड की जांच कर रहे एसपी क्राइम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मीडिया हाउसों में फोन आया है तो उनसे जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी।

एक लाख का इनामी है भूपेंद्र
भूपेंद्र बाफर का नाम यूपी पुलिस के ईनामी बदमाशों की फेहरिस्त में टॉप पर है। बाफर पर एक लाख रुपए का ईनाम यूपी पुलिस ने रखा है। पिछले तीन सालों से वो अंडरग्राउंड है। पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी उसका सुराग तलाशने में नाकाम रहे हैं। लेकिन भूपेंद्र का ताल्लुक सिर्फ जुर्म से ही नहीं रहा। भूपेंद्र राजनीति में भी सक्रिय रहा है।
इस तरह की जानकारी मीडिया की तरफ से मिली है। तफ्तीश चल रही है। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।
- के सत्यनारायण, एसएसपी

FOR YOUR INFORMATION

PROFILE

नाम - भूपेंद्र सिंह जाट उर्फ भूपेंद्र बाफर

पिता का नाम - राजेंद्र सिंह

निवासी - बाफर, थाना जानी, मेरठ

इनाम - एक लाख

हिस्ट्रीशीट - अपराध संख्या 418/07, सिविल लाइन थाना, मेरठ

धाराएं - 332, 353, 307, 120 बी

इनाम घोषित होने की तारीख - 28 अप्रैल 2010

Posted By: Inextlive