DEHRADUN: ख्0क्8 में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में पैराग्लाइडिंग, योगा, पर्वतारोहण व राफ्टिंग गेम्स शामिल नहीं होंगे। यह कहना है खेल मंत्री का। वे मंगलवार को प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ के अनुसार नेशनल गेम्स में फ्म् गेम शामिल हैं। लिहाजा संघ के मुताबिक इन गेम्स को शामिल नहीं किया जा सकता है।

7क्7 करोड़ की डीपीआर केंद्र को भेजी

खेल मंत्री का कहना था कि नेशनल गेम्स के लिए राजाधानी दून से लेकर हल्द्वानी में निर्माण कार्य जारी है। राष्ट्रीय खेलों के लिए अवस्थापना विकास के लिए केंद्र को 7क्7 करोड़ धनराशि के लिए डीपीआर भेजी गई है। लेकिन केंद्र से अभी तक धनराशि उपलब्ध नहीं हो पाई है। खेल मंत्री ने कहा कि ख्फ्9 करोड़ रुपए नेशनल गेम्स के लिए जरूरत है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने मांग की कि नेशनल गेम्स के लिए किस प्रकार के टर्फ और किस कंपनी के सामान यूज किए जा रहे हैं। खेल मंत्री ने बताया कि मानकों के अनुसार खेलों के लिए इक्विपमेंट यूज किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive