DEHRADUN : इंटरनेशनल योग फेस्ट में देश-विदेश के प्रसिद्ध योग चिकित्सकों के द्वारा योग थैरेपी के माध्यम से गंभीर व असाध्य रोगों का ट्रीटमेंट किया जाएगा. साथ ही एक्सपर्ट के द्वारा योग चिकित्सा की विभिन्न विधाओं के बारे में भी सिखाया जाएगा. इतना ही नहीं महोत्सव में आने वाले टूरिस्ट्स कल्चरल प्रोग्राम का भी लुत्फ उठा सकेंगे. उत्तराखंड पर्यटन एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम लि. के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक एसएल सेमवाल ने बताया कि ऋषिकेश के गंगा रिसॉर्ट में एक से सात मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.


फिट रहने के सिखाए जाएंगे गुरमहोत्सव में यौगिक फूड व योग एग्जिबिशन के माध्यम से फिट रहने के गुर सिखाए जाएंगे। योग चिकित्सा सीखने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। फेस्ट में सुदर्शन क्रिया, संजीवनी क्रिया, रेकी, सूर्य क्रिया, पिरामिड मेडिटेशन, मर्म चिकित्सा, औरा मेजरमेंट, प्रज्ञा योग, पावर ऑफ योग और डिजीज मैनेजमेंट पर प्रमुख योगाचार्य व प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये देंगे प्रशिक्षण योग महोत्सव में प्रसिद्ध योगाचार्य श्री सुर्येन्दु पुरी, रेकी ग्रेंड मास्टर डा। एनके शर्मा, पिरामिड मेडिटेशन के ब्रहमऋषि पात्रि, मर्म चिकित्सक डा। सुनील जोशी, औरामीजरमेंट पर योगाचार्य सुनील, प्रज्ञा योग पर शांतिकुंज के एक्सपट्र्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया एवं सर्युेन्दु पुरी द्वारा सूर्य क्रिया पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जोषुआ बैंड के संगीत का आनंद


योग महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न कॉम्पिटिशन भी आयोजित किए जाएंगे। जबकि महोत्सव में आने वाले लोगों को विश्व प्रसिद्ध यौगिक संगीतज्ञ प्रेम जोषुआ बैंड के संगीत का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा। पार्टिसिपेंट्स के लिए फीसयोग प्रशिक्षण में पार्टिसिपेट करने वाले इंडियन पार्टिसिपेंट्स के लिए एक हजार रुपए फीस रखी गई है, जबकि विदेशी पार्टिसिपेंट्स के लिए 100 यूएस डॉलर प्रवेश शुल्क रखा गया है। चारधाम के लिए किया जाएगा प्रेरित

महोत्सव में देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट्स को चारधाम यात्रा के लिए प्रेरित किया जाएगा। ताकि आपदा के बाद टूरिस्ट्स के मन में जो भय व्याप्त हो गया है, उसे दूर किया जा सके।

Posted By: Inextlive