उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।

सुरक्षा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : राज्य सरकार ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। वसीम रिजवी ने ईद की छुट्टी रद्द करते हुए पाकिस्तान का झंडा व पाकिस्तान आर्मी के चीफ कमर जावेद बाजवा की फोटो जलाई थी। उन्होंने सरहद पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय जवानों पर हमले का कड़ा विरोध किया था। केंद्र सरकार ने भी वसीम रिजवी को सुरक्षा प्रदान किए जाने की सहमति दी थी।उप्र शासन ने वसीम रिजवी को राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की अगली बैठक होने तक के लिए अंतरिम रूप से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।
एडीजी सुरक्षा को भेजा गया पत्र
 शासन ने एडीजी सुरक्षा को इस बाबत पत्र जारी कर तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है। बताया गया कि बीते दिनों दिल्ली में कुछ शूटर पकड़े गए थे, तब शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी की जान को खतरा होने की बात भी सामने आई थी। इसके अलावा एक अंडरवल्र्ड डॉन ने भी उन्हें धमकी दी थी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरवी कर रहे वसीम रिजवी ने बीते दिनों अपनी राजनीतिक पार्टी इंडिया शिया आवामी लीग भी बनाई है। वसीम अपने बयानों को लेकर भी लगातार सुर्खियों में रहे हैं।

131 साल का हुआ मुंबई का खूबसूरत CST रेलवे स्टेशन, फिल्मों में भी दिखता है ये विक्टोरिया टर्मिनस

जम्मू-कश्मीर : टूटा बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन, 10 साल में चौथी बार लगेगा राष्ट्रपति शासन

 

Posted By: Shweta Mishra