बड़ी मुश्‍िकलों का सामना करना पड़ता है जब आपका आधार कार्ड या उसकी एनरॉलमेंट स्‍लिप खो जाती हैं। ऐसी स्‍थिति में कई लोगों को पता ही नहीं होता की वो कहां जाएं और किससे संपर्क करें। ऐसी स्‍थिति से बाहर आने के लिए हम आपको बताते है कि कहां जाए और क्‍या प्रक्रिया करे जिससे आपको नया आधार मिल सके।

इस साइट पर जाएं
आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे आप सभी महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है। अपने कार्ड को दोबारा पाने के लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। इस साइट के मुख्य पेज पर जाने के बाद यूआईडी या ईआईडी के ऑप्शन पर क्लिक करें। बता दें कि अगर आपका आधार खो गया हो तो यूआईडी पर जाए और अगर आपको आधार नंबर चाहिए तो यूआईडी का ऑप्शन सेलेक्ट करें। अपने मुताबिक ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक फार्म आएगा जिसमें आपको अपने आधार के संबंधी सारी जानकारी देनी होगी। इस फार्म में आपको एनरॉलमेंट के समय दिया हुआ मोबाइल नंबर या ई- मेल आईडी भरना होगा। इसके बाद आपको चार अंक का एक सिक्युरिटी कोड दिखेगा जिसे एंटर करना होगा और फिर स्क्रिन पर दिख रहे GET OTP पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के कुछ देर बाद ही आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा जो सिर्फ पांच मिनट के लिए ही मान्य होगा। इस पासवर्ड को डालते ही आपका ईआईडी या यूआईडी नंबर आपको मिल जाएगा।
डाउनलोड करे आधार
आधार नंबर या एनरॉलमेंट नंबर मिल जाने के बाद आप eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपना ऑप्शन चुनकर नीचे दिए गए कॉलम में पूछी गई सारी जानकारी दें। इसको भरने के बाद फिर से आपके पास आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा जिसको डालने के बाद आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। अगर एनरॉलमेंट के समय दिया गया मोबाइल नंबर बदल गया हो तो सेंटर जाकर आप इसको अपडेट करवा सकते है या फिर डाक के जरीए भी आप ये कर सकते हैं। इस ऑफलाइन सुधार के लिए आपको एक फार्म इसकी ऑफिशियल साइट से डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही आप आधार से जुड़ी सारी मुश्किलो को यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर के भी सॉल्व कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma