AGRA 8 Jan. : कोहरे की मार अभी आगराइट्स को और झेलनी पड़ सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोहरा नहीं पड़ा है. लेकिन आने वाले दिनों में कोहरा लोगों को दिक्कतें पैदा कर सकता है. मैक्सिमम और मिनिमम टेंपरेचर में बढ़ोतरी होगी.


क्या कहता है तापमानमौसम विभाग के अनुसार थर्सडे को कोहरा पडऩे की संभावना है। दिन में धूप निकलेगी। तापमान में बढ़ोतरी भी होगी। वेडनेसडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 21 और मिनिमम टेंपरेचर 3.5 दर्ज किया गया। वेडनेसडे को मैक्सिमम टेंपरेचर सामान्य से एक डिग्री नीचे और मिनिमम टेंपरेचर चार डिग्री नीचे रहा। थर्सडे को टेंपरेचर में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। ट्रेनें हो गईं लेट वेडनेसडे को भी कई प्रमुख ट्रेनें लेट रहीं। आगरा कैंट से गुजरने वाली श्री धाम एक्सप्रेस चार घंटे से ज्यादा लेट थी तो महाकौशल एक्सप्रेस सात घंटे देरी से चल रही थी। आगरा फोर्ट से चलने वाली अवध एक्सप्रेस 7.30 घंटे लेट थी तो मरूधर एक्सप्रेस 8.15 घंटे देरी से चल रही थी। बाड़मेर-गोवाहाटी 12 घंटे देरी से चल रही है।

Posted By: Inextlive