झूंसी निवासी शिवम बहन से विवाद के बाद शास्त्री पूल से कूद गया

देर शाम तक गोताखोर युवक को तलाश करने में जुटे रहे

JHUNSI ( 27 Aug, JNN ): मोबाइल के लिए एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। शास्त्री पुल से कूदे युवक की तलाश में दिनभर गोताखोर लगे रहे, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। कूदने से पहले उसने घर वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी थी।

बिहार कॉलोनी का है युवक

झूंसी संगम बिहार कालोनी के मुकेश्वर श्रीवास्तव का छोटा बेटा शिवम क्षेत्र के ही एक क्लीनिक में काम करता था। उसका बड़ा भाई सौरभ शहर स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। छोटी बहन सोनम है। सौरभ ने बताया कि कुछ दिनों पहले शिवम ने एक मोबाइल फोन लिया था। उसे लेने के लिए छोटी बहन जिद कर रही थी। इस बात को लेकर शनिवार को दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद शिवम गुस्से में घर से निकल गया। कुछ देर बाद उसने फोन किया और यह कहकर काट दिया कि गंगा में कूदने जा रहा है। इसके बाद परिवार के सभी लोग पुल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पूल पर शिवम के कपड़े और चप्पल पड़े थे। परिजनों की सूचना पर झूंसी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाया। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। इसके कुछ देर बाद से गोताखोर शिवम को नदी में ढूंढ़ते रहे, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चला था। पुलिस का मानना है कि तेज बहाव में बहकर वह कहीं दूर चला गया है।

Posted By: Inextlive