Meerut: यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच होने वाले महायुद्ध की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में क्रिकेट की दुनिया के ये युवा योद्धा विरोधी टीम छत्तीसगढ़ की हालत पतली करने को पूरी तरह से तैयार हैं. यूपी टीम में शामिल मेरठ के पांच युवा योद्धा अपनी टीम के चमकते सितारे हैं जो किसी भी परिस्थिति और किसी भी हालात में मैच का रूख मोडऩे में सक्षम हैं. अंडर-16 टीम के ये पांच मेरठी खिलाड़ी पहली बार होम ग्राउंड पर कोई बोर्ड ट्राफी मैच खेल रहे हैं. ऐसे में अब ये पांचों विजय मर्चेंट ट्राफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में क्या दम दिखाते हैं ये तो 12 दिसंबर से ही पता चल पाएगा.

इन योद्धाओं में है दम
बादल सिंह, अंकुश नागर, जय नागर, शांतनु, प्रियम गर्ग। मेरठ के ये पांच नाम यूपी की अंडर-16 क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और पहली बार होम ग्राउंड में छत्तीसगढ़ के लिए चुनौती बनने जा रहे हैं। पहले विदर्भ के खिलाफ धमाल मचा चुके ये खिलाड़ी अब क्या नया कमाल दिखाएंगे, ये 12 दिसंबर को पता चलेगा।

बादल सिंह
एक जुनूनी खिलाड़ी है। तभी मेरठ का ये राइट हैंड बेट्समैन यूपी टीम की कमान संभाले हैं। खिलाड़ी को यूं ही जुनूनी नहीं कहा जा सकता है। खिलाड़ी के हौसले ही बयां कर देंगे। पिछले मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ नागपुर में बादल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 179 रन बना दिए।

अंकुश नागर
अपनी चपलता और लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर होने के चलते अंकुश नागर यूपी टीम का प्रमुख अंग हैं। अंकुश नागर अपनी स्विंग गेंदबाजी के चलते यूपी टीम में जगह बनाए हुए हैं। अभी हालांकि अंकुश पिछला मैच नहीं खेल पाया, लेकिन खिलाड़ी की क्षमता के चलते ही इसका यूपी टीम में चयन हुआ है।

जय नागर
राइट आर्म लेग स्पिनर जय नागर। एक ऐसा स्पिनर जो किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को मजा चखा सकने में काबिल है। ये जय नागर ही था, जिसने पिछले मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ चार विकेट चटका डाले और अपनी टीम को नागपुर में जीत के करीब ला दिया था। ऐसे में घरेलू मैदान भामाशाह पार्क पर इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं।  

शांतनु
अपने पिता पूर्व रणजी क्रिकेटर मनु कुमार से क्रिकेट के गुर सीख कर शांतनु आज अपने पिता के पदचिन्हों पर चल रहा है। राइट हैंड बैट््समैन  शांतनु भी यूपी टीम के लिए एक मजबूत कड़ी साबित हो सकता है। वो भी तब जब टीम घरेलू मैदान पर मैच खेलेंगी। जहां की परिस्थितियों, पिच के हालातों से शांतनु अच्छी तरह से वाकिफ है।  

प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग नाम से जरूर प्रियम हो, लेकिन उसकी बल्लेबाजी देखकर किसी भी के लिए वो प्रियम नहीं रह सकता है। पिछले मुकाबले में प्रियम ने विदर्भ के खिलाफ 97 गेंदों में 53 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली थी, जिस पारी ने इस खिलाड़ी की प्रतिभा को साफ झलकाया था। अब देखना होगा कि 12 दिसंबर से खिलाड़ी क्या जलवे अपने घरेलू मैदान पर बिखेरता है।

Posted By: Inextlive