Lucknow: जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरूरी है सनम...मिलने और अपने लवर से बात न कर पाने वाले लव बर्ड अब इस तरह के गाने नहीं गाते. अब उनकी जुबान पर है इश्क वाला नहीं नेट वाला लव. जी हां कॉलेज और पढ़ाई के साथ-साथ सिटी के यूथ अपनी प्रेम कहानी भी इंटरनेट पर ही लिख रहे हैं. कई कहानियों में तो पहली मुलाकात भी इंटरनेट पर हुई.

यानी न सिर्फ दुनिया के डर से न मिल पाने वाले प्रेमी इंटरनेट पर घंटों बातें कर रहे हैं, बल्कि नये प्रेमी भी बन रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अब लैपटाप उनकी प्रेम कहानी को आगे बढ़ाने का जरिया भी बन गया है।

किसी का डर नहीं

शायद ही ऐसी कोई जगह है, जहां आप सुकून से दो पल बैठ कर अपने दिल की बात कर सकें। कहीं किसी के देख लेने का डर तो कहीं पुलिस का डर। ऐसे में सुकून के पल न बिता पाने की कमी तो खलेगी ही ना। पर स्मार्ट यूथ ने इसका ऑप्शन भी ढूंढ़ लिया है। अब ना ही तो अपने बिलव्ड तक लेटर पहुंचाने के लिए पापड़ बेलने की जरूरत है, और ना ही उसे देखने के लिए उसे बुलाने की जरूरत। बस एक मेल किया और आपका लेटर पहुंच गया। उसे देखने का मन किया वेब-कैम ऑन किया और देख लिया।

घर वालों की डांट का डर नहीं

निशातगंज में रहने वाली अकांक्षा बताती हैं कि उनकी मुलाकात ऋषभ से फेसबुक पर ही हुई थी। बाद में वो उनसे मिलीं और आज हम दोनों कमिटेड रिलेशनश्पि में हैं। सिर्फ आकांक्षा ही नहीं बल्कि कितने ऐसे यंगस्टर्स हैं जो इंटरनेट पर इश्क फरमा रहे हैं। आईटी कॉलेज की स्टूडेंट रेशमी ने बताया कि कई गल्र्स पैरेंट्स उनके बाहर आने जाने पर काफी रोक लगाते हैं।
फ्रेंडशिप करने पर भी पैरेंट्स का डर बना रहता है। इसलिये अपनी इच्छा को पूरा करने के लिये वो ई-फ्रेंडशिप और ई-लव का जरिया तलाश करती हैं। ऐसा ही कुछ फिरदौस का भी कहना है। उनकी मम्मी उन्हें कॉलेज और ट्यूशन्स के अलावा और कहीं जाने नहीं देती। ऐसे में इंटरनेट लव उनके लिए भी एक बढिय़ा ऑप्शन है.

क्या कहता है डेटा

डेटिंग वेबसाइट ई-हार्मोनी के सर्वे के अनुसार, 2008 से लेकर अब तक में 18 से 24 साल के यूथ के बीच ऑनलाइन लव में 381 परसेंट का इजाफा हुआ है। चार में से एक यूथ ने एक ना एक बार ई-लव को जरूर ट्राय किया है। ये यंगस्टर्स इस ऑनलाइन लव को ट्रेडिशनल पब्स और क्लब्स का आल्टरनेट मान रहे हैं।

सपनों की है ये दुनिया

साइकोलॉजिस्ट डॉ। मलयकांत सिंह कहते हैं कि ई-लव एक वर्चुअल वल्र्ड है। लोग कई बार इसके थ्रू अपने ड्रीम्स में जीने लगते हैं और खुद के नेगेटिव प्वांइट को कभी जाहिर नहीं होने देते। खुद का बेस्ट पार्ट शो करने के लिये अक्सर झूठ बोलते हैं, पर रीयेलिटी सामने आती है तो उस क्रिटिकल सिचुएशन में खुद को हैंडल करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस फेक लव के चक्कर में लोग कई बार डिप्रेशन में भी चले जाते हैं और कई हद तक लोग सुसाइड भी अटेम्पट कर लेते हैं। सोशल साइट्स सिर्फ फ्रेंडशिप के लिये ही ठीक है। लव और सीरियस रिलेशनशिप बनाने से पहले बचना चाहिये.

क्या कहते हैं स्टूडेंट़स

स्टूडेंट आशिका सिन्हा का कहना है कि इंटरनेट कम्युनिकेशन का अच्छा जरिया है। घर में रिस्ट्रीकशन की वजह से मैक्सिमम गल्र्स में फेसबुक और दूसरे सोशल साइट्स की टेडेंसी बढ़ रही है.

क्या कहते हैं एक्सपर्टस

फैमिली कोर्ट की एडवोकेट रंजना दीक्षित कहती हैं कि हमारे पास कई बार ऐसे केस आते हैं जिनकी मुलाकात नेट पर हुई और घर वालों के न चाहने के बावजूद दोनों ने शादी की और राजी खुशी रह रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसे भी केस आते हैं जिन्होंने नेट के थ्रू शादी की, लेकिन वो रिश्ता टिक नहीं सका। बात तलाक तक पहुंच गई। इंटरनेट पर दोस्ती अब बहुत आम हो गई है, लेकिन इस पर बनने वाले रिश्तों के टूटने की संख्या बहुत अधिक भी हो रही है।

इन बातों का रखें ख्याल

- अपनी प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन सेफ रखें। ऐसा न हो कि आपके द्वारा अपडेट हर न्यूज को कोई वॉच कर रहा हो.

- फेसबुक या दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जल्दी किसी अननोन को फ्रेंड नहीं बनाएं। अगर आप किसी से फ्रेंडशिप कर रही हैं तो उसकी

पूरी प्रोफाइल को वैरीफाई कर लें.

- यह ये जरूर चेक करें कि उसके द्वारा दी गयी इन्फॉर्मेशन सही हैं या नहीं। कई बार मैरिज, जॉब और एजुकेशन जैसी आईडेंट्टी हाइड करने

के कई केसेज सामने आए हैं.

- चैटिंग के दौरान बहुत सावधानी रखें। अपनी पर्सनल बातें और पर्सनल फोटोग्राफ्स शेयर नहीं करें। इससे सामने वाला पर्सन आपको कभी भी

चीट कर सकता है.

Posted By: Inextlive