अभी तक आप ने हाथ की लकीरें देख कर लोगों को दूसरों के बारे में बातते हुए सुना होगा। लोगों को चेहरा और उनकी हाव भाव से भी समझने की कोशिश की होगी पर क्‍या कभी आप ने किसी इंसान को उसके कानों के जरिए जानने की कोशिश की है अगर नही तो आज हम आप को बताएंगे कि कैसे कानों को देख कर आप किसी भी व्‍यक्ति के व्‍यक्तित्‍व को जान साकते हैं या फिर खुद के बारे में भी आप जान सकते हैं।


2- जिनके कान छोटे आकार के होते हैं वे चीज़ों के बारे में सोचने-समझने खुद में रहने वाले और ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं।5- अगर आपके कानों का आकार ऐसा है तो सीधी सी बात है कि आप बड़े ही रचनात्मक और स्वतंत्र किस्म के व्यक्ति होने के साथ-साथ विद्रोही प्रवृत्ति भी रखते हैं।7- अगर गेरी लिंकर की तरह आपके कान भी बाहर की तरफ हैं तो आप ऊर्जावान होने के साथ-साथ एक जगह बंधकर काम करना नहीं पसंद करेंगे।9- अगर आपके कान का रंग चेहरे के रंग से हल्का है तो यकीनन आप प्रसिद्ध हैं।
10- अगर आपके कानों पर बाल हैं फिर तो जनाब आपकी लाइफ सेट है। ऐसे कान वाले लोगों की जिंदगी स्वस्थ और लंबी होती है।

Posted By: Prabha Punj Mishra