अगर आप हस्‍त रेखाओं को मानते हैं तो यह भी मान लीजिए कि आप के कर्मो के आधार पर रेखाएं बनती बिगड़ती हैं। आपके बाएँ हाथ में आपका भाग्य जन्म से ही लिखा होता है जब कि आपके दायें हाथ में आपका जन्म के बाद का भाग्य होता है। जिसे आपकी मेहनत और कर्म निर्धारित करते हैं। हस्त रेखा देखने का प्रचलन भारत चीन मिश्र अरब और ग्रीस में ज्यादा है। आज हम आपको आपके बाएँ हाथ की 7 महत्वपूर्ण रेखाएँ के बारे मे बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बताती हैं।


विवाह रेखायह रेखा आपकी लव लाइफ के बारे में बताती है। बहुत सी छोटी रेखाएँ आपके एक तरफा प्यार को दर्शाती हैं। विभाजित हुई रेखाएँ तलाक के रूप में विवाह के अंत को दर्शाती हैं। रेखाएँ यदि एक दूसरे को काट रही हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपने जीवनसाथी की तलाश है। यदि आपके हाथ में विवाह रेखा नहीं तो  इसका मतलब है अभी आपके दिमाग में शादी का कोई विचार नहीं है।भाग्य रेखा


यह रेखा आपके भाग्य के बारे में बताती है। गहरी रेखा का मतलब है कि जीवन नाटकीय रूप से आगे बढ़ेगा। बारीक रेखा दर्शाती है कि आप पर किसी और का नियंत्रण है और आप पर कोई और हुक्म चलाएगा। दो या ज्यादा रेखाओं का मतलब है कि आप बहुत तेज दिमाग वाले बुद्धिमान इंसान है। आप आगे चलकर प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।धन के छल्लेआपकी कलाई पर जितने ज्यादा छल्ले होंगे आपके पास जीवन में उतना ही ज्यादा पैसा होगा। ज्यादा छल्ले मतलब आप ज्यादा धनवान होंगे।खुशी रेखा

यह रेखा कुछ लोगों के हाथों में ही होती हैं जो कि हथेली पर मछली के आकार में होती हैं। ये अगर बाएँ हाथ पर हैं तो ये आपकी सफलता और खुशियों को दर्शाती हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra