किसी भी युवा के जीवन में एक तिथि एक ऐसी पवित्र तिथि होती है जिसे वे अपने पूरे जीवन में बेहद अहम मानता है और उस दिन वे अपने जीवनसाथी के साथ सात जन्मो की कसमें खाता है और जब उसे कोई ऐसी विशेष तिथि मिले जो सदी में एक ही बार आए तो उसकी चाहत यही होती है कि उस दिन को वह अपने जीवन के लिए यादगार बना ले.


गजब का संयोगजी हां, हम बात कर रहे हैं अगले महीने यानी दिसंबर में आने वाली 11 तारीख की, इस दिन बनेगा एक गजब संयोग, क्योंकि इस दिन की डेट होगी 11/12/13.शादी करना चाहते हैं इस दिनएक सर्वे की मानें तो दिसंबर में होने वाली शादियों मे से 70 फीसदी से अधिक लोगो की दिली तमन्ना है कि वे इसी दिन से अपना नया जीवन शुरू करे. हर युवा दिल चाहता है कि इस पल को जी ले. अब देखते है कि वक्त और भगवान कितने युवाओ को आशीर्वाद देते है. यह सब समय पर छोड़ते है, पर असल में हालत यह है कि इस तारीख पर न तो किसी मैरिज गार्डन या होटल में जगह बची है और न ही धर्मशाला में, क्योंकि सब चाहते है कि बस इसी दिन को वे अपने जीवन में यादगार के तौर पर शामिल करें.
इन चीजों पर विश्वास नहीं पर क्रेजीइसके साथ-साथ जो पति-पत्‌नी, माता-पिता बनाने वाले है वह भी चाहते है की हमे इसी दिन माता-पिता बनने का एहसास और आशीर्वाद प्राप्त हो. इस शुभ नक्षत्र में हमारी संतान पैदा हो, हालांकि युवा पीड़ी इन सब चीजों पर विश्वास नहीं करती फिर भी 11.12.2013 को लेकर उत्साहित है.अति शुभ है यह तिथि


इस बारे में ज्योतिषाचार्य ज्योति वर्धन साहनी कहते हैं कि इस पीढ़ी के लिए एक विशेष संयोग 11 दिसंबर 2013 को देखने को मिलेगा जब अंकों का खेल 11-12-13 के दिनांक के रूप में इस शताब्दी में पहली और आखिरी बार सामने आएगा. दिनांक 11 अर्थात अंक 2 चंद्रमा ग्रह का अंक हे व अति शुम माना जाता है. शगुन दते समय भी 11 या 101 को प्रमुखता दी जाती है ताकि कार्य शुभ हो व प्रायोजन सफल हो. महीना 12 अर्थात अंक 3 जो गुरु ग्रह का अंक है. वर्ष 2013 अंक 6 को दर्शाता है जो शुक्र ग्रह का अंक है.विशेष लाभ का योगवे कहते हैं कि यदि हम पूरी दिनांक 11/12/2013 का योग करे तो कुल योग फिर से 11 अर्थात अंक 2 आ जाता है. तीनों शुभ ग्रह चन्द्रमा, गुरु व शुक्र के इस सम्बन्ध के कारण अंक 2 में जन्म लेने वाले व्यक्ति अर्थात जिनका जन्म 2,11,20,29 तारीख को हुआ है. अंक 3 वाले व्यक्ति अर्थात जिनका जन्म 3,12,21,30 तारीख को हुआ है व अंक 6 वाले व्यक्ति अर्थात जिनका जन्म 6,15,24 तारीख में हुआ है ऐसे लोगों को कोई विशेष लाभ होने का उत्तम योग है.रुके हुए कार्य के लिए करें प्रयास

उपरोक्त जन्म तिथि वाले व्यक्ति इस विशेष संयोग वाली दिनांक11/12/13 को अपने रुके हुए किसी विशेष कार्य के लिए प्रयास कर सकते हैं जैसे कि विवाह, वीजा, पार्टनरशिप, नौकरी, फंसी हुई रकम आदि के लिए प्रयास करे तो उन्हें सफलता मिलने का उत्तम योग है.राजयोग तिथिचंद्रमा 11/12/13 दिनांक को 12 राशियों की अंतिम राशि मीन में जो गुरु ग्रह की राशि है, स्थित हेने पर गुर 3(12) और चंद्र 2(11) अंक का मिलन एक राजयोग तिथि को दर्शाता है. निष्कर्ष के तौर पर हम कह सकते हैं कि ये दिनांक 11/12/13 बहुत ही शुभ है व देश व समाज के लिए नई खुशियों का संकेत हैं.-दीपाली ग्रोवर

Posted By: Satyendra Kumar Singh